विधायक नंदकिशोर गुर्जर बोले अब मेरी विधानसभा में हो गया है असुरों का सर्व नाश
वरिष्ठ संवाददाता (करंट क्राइम)
गाजियाबाद। भगवागढ़ की ये ऐसी विधानसभाा है जहां पूरे पांच साल भगवा आग का अहसास होता रहा है। यहां विपक्ष को पक्ष से कोई दिक्कत नहीं और पक्ष को पक्ष से इतने बैर कि आरोपों के वार लगातार चलते रहते हैं। ये विधानसभा क्रांतिकारी कहलाती है और यहां पर विधायक के घर से लेकर नगरपालिका परिषद के दफ्तर के दर तक आरोपों की बारिश है। पांच साल में इतिहास गवाह है कि लोनी विधानसभा की मिटटी में कभी हल्दीघाटी की मिटटी आकर मिली है तो कभी विधायक के घर के आसपास जिन आ गया। कभी फूड इंस्पेक्टर पिट गये तो कभी विधायक ने खुद की स्टिंग टीम बना ली। सरकारी कर्मचारियों से लेकर पुलिस के अधिकारियों तक मोर्चा खुला। एलआईयू की रिपोर्ट भी यही थी कि यहां माहौल शांत कराया जाए।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने तो दूसरी पारी में भी अपने तेवरों का अहसास जिला पंचायत अध्यक्ष वाले दफ्तर पर दिखा दिया। विधायक अजितपाल भी इस मुहिम में साथ और दोनों ने ये अहसास करा दिया कि जिला पंचायत की मीटिंग में सदस्य ही आयेंगे और ये पति वाला कल्चर नहीं चलेगा। विधायक नंदकिशोर गुर्जर निजी बैंक पर भी ताला लगा चुके हैं। लेकिन अब इस क्रांतिकारी विधानसभा में कोई मोर्चा नहीं खुल रहा है। हिस्ट्री बनाने वाले विधानसभा की ये शांति वाली मिस्ट्री किसी की समझ नहीं आ रही है। चलो विधायक शांत हैं लेकिन अन्य क्रांतिवीरों ने क्या धनुष बाण पेड़ पर टांग दिये हैं। वो भी अब किन्ही मुददों को लेकर तेवर नहीं दिखाते हैं। जनता भी जानना चाहती है कि आखिर राजनीति का ये भगवा अलाव इतना शांत क्यूं है। करंट क्राइम ने क्रांतिकारी विधानसभा के शांतिकारी मे तबदील होने को लेकर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर से ही बात की। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि वह इन दिनों कांवड़ यात्रियों की सेवा में व्यस्त थे। यहां पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि लोनी में रामराज आ गया है। जितने भी असुर थे उन सब पर कार्यवाही हो चुकी है। नंदकिशोर गुर्जर ने कहा
कि मेरी विधानसभा में असुरों का सर्वनाश हो गया है और क्रांतिकारी विधानसभा अब शांतिकारी विधानसभा बन चुकी है।
लखनऊ पर फोकस क्योंकि कुछ अफसर बना रहे हैं कॉकस
(करंट क्राइम)। अगर क्रांतिकारी विधानसभा शांतिकारी विधानसभा बन चुकी है तो फिर रोज एक नया मुददा लाने वाले विधायक नंदकिशोर गुर्जर क्या करेंगे। इस सवाल पर लोनी विधाकय नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि उनका फोकस लखनऊ पर है क्योंकि लखनऊ में कुछ अफसर ऐसे हैं जो कॉकस बनाकर काम कर रहे हैं और सरकार की मंशा के अनुरूप काम नहीं कर रहे। मेरा प्रयास यही होगा कि जो अफसर सरकार की मंशा के अनुरूप काम नहीं कर रहे हैं उनकी गतिविधियों पर फोकस रखा जाएगा और मेरा टारगेट अब वही हैं।