पार्टी के कई शीर्ष नेताओं की रहेगी पदयात्रा में मौजूदगी, घंटाघर रामलीला मैदान से शुरू होगी कांग्रेसियों की पदयात्रा
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। कांग्रेसियों की ओर से निकाली जा रही भारत जोड़ों यात्रा का जनपद गाजियाबाद में रूट लगभग तय कर दिया गया है। यात्रा 12 दिसंबर की रात्रि में जनपद गाजियाबाद पहुंचेगी और फिर अगली सुबह 13 दिसबर को सुबह 9 बजे यात्रा शुरू होगी। सुबह 9 बजे यात्रा का शुभारंभ घंटाघर रामलीला मैदान से किया जायेगा। यात्रा में शामिल नेता रूट पर पड़ने वाले महापुरूर्षो को नमन भी करेंगे और माल्यापर्ण कर आगे बढ़ेंगे। महानगर एवं जिला स्तर पर यात्रा संबंधी तैयारियां की जा रही हैं। महानगर क्षेत्र में निकलने वाली यात्रा महानगर संगठन संभालेगा वहीं जिला स्तर पर निकलने वाली यात्रा जिला संगठन संभालेंगा। जनपद गाजियाबाद में निकलने वाली इस पदयात्रा में कांग्रेस के पूर्व राष्टÑीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी हिस्सा नहीं लेंगे। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में निकलने वाली उक्त पदयात्रा प्रदेश स्तरीय है और यहां पर प्रदेश के आला नेता पदयात्रा को निकाल रहे हैं।
बता दें कि 12 दिसंबर की रात्रि में भारत जोड़ो यात्रा का प्रवास जनपद गाजियाबाद में रहेगा। यात्रा से जुड़े नेता और पदाधिकारी कहां पर विश्राम करेंगे, उक्त जगह को चिन्हित नहीं किया गया है लेकिन 13 दिसंबर की सुबह 9 बजे यात्रा का शुभारंभ घंटाघर रामलीला मैदान से किया जायेगा। रूट पर सबसे पहले शहीद भगतसिंह की मूर्ति पडेंगी जहां कांग्रेसी शहीद भगत सिंह को नमन करेंगे। इसके बाद ठाकुर द्वारा फ्लाईओवर के निकट शहीद चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर कांग्रेसी माल्यापर्ण करेंगे।
इसके बाद मेरठ रोड़ पर पड़ने वाली पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चरणसिंह की मूर्ति एवं शहीद स्थल पर कांग्रेसी पुष्प अर्पित करेंगे। हिंडन नदी को पार करने के बाद कांग्रेसी इंदिरा प्रियदर्शनी पार्क स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की मूर्ति को माल्यापर्ण करेंगे। वहीं मोहननगर स्थित पार्क में सरदार पटेल को कांग्रेसी नमन करेंगे। इसके अलावा राजेंद्रनगर में शहीद मोहित शर्मा की मूर्ति का माल्यापर्ण किया जायेगा। शहीदों को नमन करते हुए महानगर संगठन यात्रा का दायित्व पसौंडा कुटी पर जिला संगठन को सौंपेगा। यात्रा में हजारों की संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहेंगे और जनता से सीधा संवाद करते हुए यात्रा आगे बढ़ेगी। लोनी में यात्रा का समापन किया जायेगा। राजकीय यात्रियों के नामों को भी फाइनल कर दिया गया है।
बेंगलुरु कन्नड़ अभिनेता नागभूषण गिरफ्तार कपल पर चढ़ा दी तेज स्पीड कार, महिला की मौत
पुलिस ने रविवार को कहा कि कन्नड़ फिल्म अभिनेता नागभूषण एसएस को गिरफ्तार कर लिया गया है, क्योंकि कथित तौर...
Discussion about this post