लेकिन यहां दिखा साहिबाबाद विधायक की टीआरपी का तूफान
साहिबाबाद (करंट क्राइम)। मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रभारियों के जरिये ही दावेदारियों की बात महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कही थी लेकिन ये साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा की टीआरपी का तूफान था कि बॉयोडाटा देने के बाद भी जब तक विधायक से दावेदारों ने मुलाकात नहीं कर ली तब तक उन्हें दावेदारी अधूरी लगी। साहिबाबाबद विधायक सुनील शर्मा के कार्यालय पर एक भीड़ लगी। सुनील शर्मा का स्वास्थय सही नहीं था और वो विधानसभा सत्र में होने के कारण यहां उपलब्ध नही थे। लेकिन जब वो आये तो फिर टीआरपी का एक तूफान दिखा।
मंडल के पदाधिकारियों के साथ ही जिला व प्रदेश के कई पदाधिकारी भी निगम चुनाव लड़ना चाहते हैं। पार्टी नेतृत्व भी मैदान में मजबूत नेताओं को उतारने की कोशिश में है। शुक्रवार को राजेंद्र नगर स्थित साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा के कार्यालय पर लोगों का हुजूम लगा रहा सैकड़ों बायोडाटा एक ही दिन में विधायक को पार्षद पद के दावेदारों ने सौंपा। विधायक सुनील शर्मा ने एक-एक करके सभी दावेदारों से बायोडाटा अपने हाथ से लिए और सभी को आश्वासन दिया।
यहां पर सुनील शर्मा की लोकप्रियता उनके समर्थकों में दिखाई दी। जो दावेदार बॉयोडाटा दे भी आये थे वो भी फिर से अपने विधायक के पास पहुंचे। विधायक सुनील शर्मा ने भी समर्थकों को अपने पन का अहसास कराया।
पाकिस्तान सुपरफैन ‘बशीर चाचा’ को हैदराबाद एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार।
कोन हें य बशीर चाचा ? क्या आपको बशीर 'चाचा' के बारे में पता है? वह पाकिस्तान जन्मे हुए पाकिस्तान...
Discussion about this post