इंदिरापुरम में होने वाली शक्ति खंड की रामलीला को नहीं मिला पर्याप्त स्थान
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। साहिबाबाद की बड़ी आबादी को इस बार भगवान श्री राम और वानर सेना से लेकर लंका दहन और सीता हरण और रावण दहन का भव्य मंचन देखने के लिए गाजियाबाद का रुख करना होगा। दरअसल बीते कई सालों से इंदिरापुरम में आयोजित हो रही शक्ति खंड रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली रामलीला इस बार पर्याप्त स्थल नहीं मिलने की वजह से आयोजित नहीं होगी। इससे जहां भगवान राम की लीलाओं को करीब से जानने वालों को झटका लगा है, तो वहीं मेले और अन्य खानपान के स्टॉल के जरिए इसे पिकनिक मनाने वालों का भी सपना टूट गया है। इंदिरापुरम की रामलीला में आसपास की बड़ी आबादी शामिल होती थी और यह साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी और भव्य रामलीलाओं में से एक थी। इसका पूरा आयोजन और इंतजाम पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा अपनी लंबी चौड़ी टीम के साथ मिलकर करते थे लेकिन इस बार यह आयोजित नहीं हो रही है। जहां रामलीला होती थी वहां अब एक बड़ा अस्पताल का निर्माण कार्य जारी है।
सब पर भारी पड़ती थी नदियापार की इंदिरापुरम रामलीला
वैसे तो साहिबाबाद के राजेंद्र नगर ,लाजपत नगर, अर्थला, झंडापुर, वैशाली, वसुंधरा और इंदिरापुरम के न्याय खंड को मिलाकर आधा दर्जन से ज्यादा रामलीला महोत्सव आयोजित किए जाते हैं लेकिन इंदिरापुरम शक्ति खंड मैदान में लगने वाली रामलीला सबसे आधुनिक, भव्य और विशाल होती थी। यहां मंचन करने के लिए मथुरा के साथ ही साथ टीवी कलाकार भी आते थे। साथ ही यहां का बड़ा मेला, झूले और हाईटेक बाजार सबको अपनी ओर खींच लेता था। बीते दो सालों से कोरोना के चलते रामलीला और मेले का आयोजन नहीं हुआ, तो वहीं इस बार पर्याप्त स्थान ना मिल पाने की वजह से नदियापार के लोगों को गाजियाबाद आकर ही रामलीला का लुफ्त उठाना पड़ सकता है।
Discussion about this post