गाजियाबाद (करंट क्राइम)। रविवार को आईएमए भवन राजनगर में अनलिमिटेड डांस एकेडमी द्वारा कराए जा रहे सिंगिंग कंपटीशन के फाइनल का समरकूल के चेयरमैन और भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव गुप्ता ने फीता काटकर शुभारंभ किया । अनलिमिटेड डांस एकेडमी की डायरेक्टर नीता भार्गव द्वारा एनसीआर क्षेत्र के अनेकों कलाकारों का काफी समय से गायन का आॅडिशन कराया जा रहा था । सेमीफाइनल के बाद रविवार को जाने-माने गायकों की टीम के मार्गदर्शन में फाइनल में पहुंचे कलाकारों का कंपटीशन कराया गया । इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष पूनम कौशिक भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा विजेता कलाकारों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।