गाजियाबाद (करंट क्राइम)। कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा जनवरी माह में जनपद गाजियाबाद से होकर गुजरेगी और यात्रा के संबंध में कांग्रेसी नेताओं ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है। भारत जोड़ो यात्रा में खुद कांग्रेस के पूर्व राष्टÑीय अध्यक्ष राहुल गांधी रहेंगे और यात्रा के संबंध में आगामी 20 दिसंबर को जनपद गाजियाबाद में एक बैठक आयोजित होगी। बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रदीप नरवाल सहित प्रान्तीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी प्रमुखता से रहेंगे और कांग्रेसियों को यात्रा के संबंध में दिशा निर्देश जारी करेंगे। बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में एक बैठक जनपद गाजियाबाद में आयोजित होगी। बैठक में जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद , मेरठ , गौतमबुद्धनगर, बिजनौर , हापुड़ व अमरोहा के कांग्रेसी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक को पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रदीप नरवाल व प्रान्तीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि बैठक में कांग्रेसियों को भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में जिम्मेदारियां सौंपी जायेंगी।
भारत जोड़ो यात्रा जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी। 20 दिसंबर को बैठक जनपद गाजियाबाद में आयोजित होगी और बैठक में यात्रा के संबंध में चर्चा होगी और जिम्मेदारियों को बॉटा जायेगा। उत्तर प्रदेश में आनी वाली इस भारत जोड़ो यात्रा में खुद राहुल गांधी हिस्सा लेंगे।
गाज़ियाबाद में इस्लामिक स्टेट का झंडा: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का हंगामा
गाज़ियाबाद : गाजियाबाद से इस्लामिक स्टेट का झंडा या अन्य ऐसी गतिविधियों की खबर आती रहती है। हाल ही में...
Discussion about this post