गाजियाबाद : गाजियाबाद में G20 और त्यौहारों के मद्देनज़र धारा-144 लगा दी गयी है। भीड़ भाड़ और सुरक्षा को देखते हुए प्रसाशन ने ये फैसला लिया है। अब शहर में किसी भी धार्मिक, सांस्कृतिक या अन्य आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति अनिवार्य होगी। धरना प्रदर्शन, जुलूस, पैराग्लाइडिंग और ड्रोन उड़ाने पर भी प्रतिबंध लगा दिए गए है।
एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी. ने कहा कि त्यौहार आरहे है इसलिए आने वाले दिनों में शहर में कई बड़े इवेंट आयोजित होंगे। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर में धारा-144 लागू की गई है। इसलिए शहर में कोई भी कार्यक्रम के आयोजन से पहले आयोजकों को प्रशासन से इसकी अनुमति लेनी होगी।
साथ ही G-20 समिट का आयोजन दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच होने वाला है। कुछ विदेशी मेहमान गाज़ियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर उतरेंगे और फिर सुरक्षा में दिल्ली की और जाएंगे। उनका सहयोगी स्टाफ 6 सितंबर से आना शुरू हो जाएगा, विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर में धारा-144 लागू की गई है।