गाजियाबाद (करंट क्राइम)। काम बोलता है और जब ये बोलता है तो फिर वरिष्ठ भाजपाईयों के भी बयान जनरल वीके सिंह को महान बताते हैं। जनरल वीके सिंह लगातार दूसरी बार गाजियाबाद से लोकसभा का चुनाव जीते हैं। सबसे बड़ी बात है कि वो ऐसे सांसद हैं जिन्होंने अपने दूसरे लोकसभा चुनाव में अपने किये कामों की एक किताब छपवाई थी। एक लाईट से लेकर क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के ईलाज का पूरा हिसाब था। सोलर लाईट से लेकर सड़क कहां बनी इसका हिसाब था। दूसरी बार भी वो पांच लाख से ज्यादा वोटों से चुनाव जीते। सियासत में कार्यशैली की बात पर वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश साधना अपने लोकसभा सांसद तथा केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह को सौ में से सौ नम्बर देते हैं। जगदीश साधना ने कहा कि हमें इस बात का गर्व है कि देश के कर्मठ, कर्मशील और ईमानदार सांसद हमारी लोकसभा से हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आॅक्सीजन से लेकर वैक्सिनेशन तक जनरल वीके सिंह का सिस्टेमैटिक काम सभी ने देखा। आॅक्सीजन प्लांट से लेकर देहात के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आॅक्सीजन कन्सन्ट्रेटर पहुंचे। विकास की बात करें तो रैपिड रेल से लेकर आज गाजियाबाद का स्टेशन देश का आधुनिक स्टेशन बनने जा रहा है। देहात की गलियों से लेकर शहर की कालोनियों तक लोकसभा सांसद जनरल वीके सिंह का कराया काम बोलता है। एक ऐसे सांसद जो विकास में यकीन रखते हैं और उनका विजन उनकी लोकसभा के विकास में दिखाई देता है।
पाकिस्तान सुपरफैन ‘बशीर चाचा’ को हैदराबाद एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार।
कोन हें य बशीर चाचा ? क्या आपको बशीर 'चाचा' के बारे में पता है? वह पाकिस्तान जन्मे हुए पाकिस्तान...
Discussion about this post