गाजियाबाद (करंट क्राइम)। बुधवार की रात दो आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। उसमें गाजियाबाद में 2019 बैच के आईपीएस और जिले में सीओ सदर आकाश पटेल को राज्यपाल का परिसहाय बनाया गया है। अब वह लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के विशेष विमान में सवार होंगे। दैनिक करंट क्राइम ने तीन दिन पहले ही आकाश पटेल के राज्यपाल के परिसहाय बनाने की खबर प्रकाशित की थी और बताया था कि अभिषेक वर्मा के बाद वह जिले से इस पद पर जाने वाले दूसरे अधिकारी होंगे। बुधवार की रात को आई लिस्ट में उनके नाम की विधिवत घोषणा हो गई। इस लिस्ट आने के बाद फिर एक बार करंट क्राइम की खबर पर विश्वसनीयता और सटीक जानकारी की मुहर लग गई है।