Noida News: नोएडा की एक्सप्रेसवे थाना पुलिस और आबकारी विभाग टीम ने सूचना मिलने पर शुक्रवार को हर आने जाने वाले वाहन की चेकिंग की। एक संदिग्ध ट्रक पाने पर और तालाशी लेने पर सारी शराब की बोतलें पुलिस के हाथ लगी। जांच के दौरान वाजिदपुर के पास सेक्टर-१३५ रोड से बरामद किये गए ट्रक में लाखों की अवैध शराब पाई गयी। खबर के अनुसार, पूर्ण कार्यवाई के साथ स्मगलर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुल ४५१२ पव्वे और 310 अंग्रेजी शराब की पंजाब मार्का बोतलें पाई गयी हैं।
कैसे करते थे अवैध शराब की बिक्री
पकड़े गए तस्करों से जान पहचान निकलवाने के पश्चात् यह प्रतीत हुआ की वे नोइडा में अवैध शराब का भंडारण करने के बाद बिक्री करते थे। जिला बैशाली विहार के रहने वाले 42 वर्षीय रंजीत कुमार और 32 वर्षीय संतोष कुमार स्मगलर्स के रूप में गिरफ्तार हुए हैं व उनके साथिओं की जानकारी अभी जारी है।
लाखों की शराब बरामद
गिनती करने पर पता लगा की कुल १२० पेटी अवैध शराब ट्रक से मिली हैं जिनमें ४५१२ पव्वे और 310 इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की पंजाब मार्का बरामद हुई हैं। इन् बोतलों का मूल्य लाखों का बताया जा रहा है। यह शराब स्मगलिंग करके पंजाब से नॉएडा तक लाई जाती थी। जांच- पड़ताल के बाद पुलिस ने पूरे ट्रक के सामान को अपने कब्जे में कर लिया है और तस्करों के साथिओं की खोज फिलहाल जारी है। साथ ही पूछताछ भी की जा रही है। इस मामले को रिपोर्ट के रूप में एक्सप्रेसवे थाने में दर्ज करा दिया गया है व आबकारी विभाग ने आबकारी अधिनियम के तहत धारा 63/72 लागू करने का निश्चय तय किया गया है ।
Discussion about this post