Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो जानवरों पर अत्याचार कर रहा था और उनकी हत्या कर रहा था। यह शख्स उनके चारे में डलने वाली रोटी में ज़हर की मिलावट कर उन्हें शांत मौत देने के प्रयास में था। भैंसो की हत्या कर देने पर वह निर्दयी आदमी अपने साथियों के संग उनके मृत शरीर को बेचकर अच्छा ख़ासा पैसा कमाने के फिराक में जुटा हुआ था। यह सब जानने पर यह अनुभूति होने लगती है कि दुनिया में कितनी निर्दयता व खुदगर्ज़ी भरी हुई है, जहाँ इंसानियत नाम की चीज़ खो चुकी हो।
कैसे कमाते थे पैसे ?
वह मरे हुए जानवरों को ज़हरीली रोटी देने के बाद पशुओं की मांस को मीट बेचने वाले दुकानदारों में बाँट देता था जिससे वह बहुत पैसा कमा रहा था। यह दुष्कर्म वह अकेले नहीं बल्कि काफी लोगों के साथ मिलकर कर रहा था। पुलिस के जांच – पड़ताल करने पर सबके काले चेहरे सामने आगये। उन्होंने पहले ही दो अन्य लोगों को कब्ज़े में कर लिया था जो इस खेल के हिस्सेदार थे। बदमाशों ने पूछताछ पर बताया कि प्रदीप ठेकेदार, जो कि मांस खरीदने वाला है, वे उन्हें जहर देकर मारने वाले प्रत्येक जानवर के बदले एक हजार रुपये देता है।
पुलिस ने पकड़ी पूरी गैंग
ग्रेटर नॉएडा पुलिस के छान- बीन करने पर यह सामने आया की वे इस काम में अकेला नहीं था, इनके साथ और भी शख्स शामिल थे। इतना ही नहीं, इन मानुसों के पास से एक देसी तमंचा और गोलियां भी पाई गयी हैं। जारचा थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह ने बताया कि पुलिस ने प्रदीप नाम के शख्स को हापुड से पकड़ा गया है, उन्हें उसके पास एक घरेलू बंदूक और गोलियां बरामद हुई हैं। यह व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ मिलकर जानवरों के खाने में ज़हरीले पदार्थ डालता है, और जानवरों के मर जाने के बाद, वह उनके शव लेकर मांस बेचने वाले लोगों को मांस बेच देता है। पुलिस इस मामले में तब उलझी जब रानोली गांव में रहने वाले सुनील भाटी ने पुलिस को बयान दिया कि उसकी भैंसों को संदीप और दीपू नाम के दो लोगों ने मार डाला है ।
Discussion about this post