गाजियाबाद, करंट क्राइम। गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी लोगों ने धरती को हिलते हुए महसूस किया और बाहर निकल गए। घरों में आॅफिस में बैठे लोगों ने इस भूकंप को महसूस किया।
दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी लोगों ने धरती को हिलते हुए महसूस किया और डरकर घर से बाहर निकल गए। ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों ने भूकंप को अधिक तीव्रता से महसूस किया। दोपहर का समय होने की वजह से अधिकतर लोग दफ्तरों में या घर से बाहर थे।
भूकंप का केंद्र पड़ोसी देश नेपाल में था, जहां दोपहर 2:51 पर रिक्टर स्केल पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का असर उत्तर भारत के कई राज्यों के साथ दिल्ली एनसीआर तक हुआ। दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, नोएडा, से लेकर गुरुग्राम फरीदाबाद तक लोग डरकर तेजी से घर और दफ्तर से निकल गए। लोग फोन और सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से अनुभव साझा करने लगे और परिजनों को फोन मिलाया।
भूकंप के लिहाज से दिल्ली-एनसीआर काफी संवेदनशील है। भू-वैज्ञानिक अधिक तीव्रता वाला भूकंप आने पर यमुना नदी के आसपास के क्षेत्र में अधिक नुकसान की आशंका जताते हैं। इसके अलावा ऊंची और अवैैध इमारतों की अधिकता की वजह से भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप लोगों को अधिक डराता है।
एनसीआर में लगातार इस तरह का भूकंप आना चिंतनीय
पिछले काफी समय से दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं, २०२२ में भूकंप काफी आए थे और २०२३ में भी भूकंप ने एनसीआर में लोगों को डराया है।
Discussion about this post