जिला पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम और ब्लॉक में आयेगा धन्यवाद प्रस्ताव
क्षेत्र पंचायतों से प्रस्ताव पास होने के बाद मेरी माटी मेरा देश पर करना है ई-मेल और 7007983274 पर करना है व्हाट्सऐप
वरिष्ठ संवाददाता
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। भाजपा अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर पहले से ही अपने कार्यकर्ताओं की फौज के साथ मतदाताओं के मौहल्ले में है। अब वो एक बार फिर से पूरे हल्ले के साथ जिला पंचायत, नगर पालिका परिषद और ब्लॉक में आ रही है। भाजपा ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम को संसद से पारित कराया है और अब वो ग्रामीण क्षेत्र के पंचायत जैसे सदन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में एक प्रस्ताव पारित करा रही है। ये प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में धन्यवाद स्वरूप होगा। सभी क्षेत्र पंचायतों यानि ब्लॉक में ये प्रस्ताव पारित किये जायेंगे। सबसे खास बात ये है कि चार प्रकार के प्रस्ताव है और इनमें से प्रत्येक क्षेत्र पंचायत यानि ब्लॉक में केवल एक प्रस्ताव ही पास कराना है। सियासत के जानकार मान रहे हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने आधी आबादी को ये फील कराने की कोशिश की है कि राजनीति के क्षेत्र में महिलाओं को अधिक ताकत भाजपा ने इस अधिनियम ने दी है। यहां भाजपा ने लोकसभा चुनाव के सबसे बड़े चेहरे के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम रखा है और उसकी कोशिश है कि देश भर की महिलाओं में ये संदेश जाये कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से ही महिलाओं के अधिकारों को लेकर काम हो रहा है। चारों प्रस्तावों की भाषा अलग रखी गई है और चारों प्रस्तावों के मूल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रखा गया है। प्रस्तावों की भूमिका से लेकर भीतर के विषय तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है। इसके अलावा चारों प्रकार के प्रस्तावों में से केवल एक ही प्रस्ताव पास करना है और फिर क्षेत्र पंचायतों से प्रस्ताव पास होने के बाद मेरी माटी मेरा देश पर ई-मेल करना है और 7007983274 पर व्हाट्सऐप करना है।
बताता है पहला प्रस्ताव प्रधानमंत्री का ह्दय की गहराईयों से धन्यवाद
(करंट क्राइम)। पहले प्रस्ताव में कहा गया है कि भारत की महिलाओं और बेटियों को संसद और विधानसभाओं में समुचित प्रतिनिधित्व देने के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम को संसद से पारित करवाना लोकतांत्रिक भारत के इतिहास में मील का पत्थर है। हमारा क्षेत्र पंचायत ब्लॉक का यह सदन देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी को ह्दय की गहराईयों से धन्यवाद देता है कि उन्होंने 140 करोड़ की जनसंख्या में 50% प्रतिनिधित्व करने वाली मातृशक्ति के लिए लोकसभा और प्रदेश विधानसभाओं में एक तिहासी सीटें आरक्षित करने का कानून लाया है। पिछले 9 वर्षों में 46%महिलाओं ने आगे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर अपनी क्षमताओं से अच्छे कार्य किये हैं। महिलायें खुश हैं और राजनीति में महिलाओं की योग्यता साबित करने का मौका मिला है जिसके लिए पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। यह सदन माननीय प्रधानमंत्री द्वारा संसद और विधान सभाओं में महिलाओं के आरक्षण हेतु नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित कराये जाने पर हार्दिक बधाई देता है। उनके यशस्वी नेतृत्व में देश इसी प्रकार अनवरत प्रगति करता रहे ऐसी शुभकामना हैं।
प्रस्ताव-2 बताता है 370 और तीन तलाक की कुप्रथा खत्म करने में मोदी जी का योगदान
(करंट क्राइम)। महिला आरक्षण कानून के समर्थन में जब सदन में बधाई प्रस्ताव आयेगा तो हर दूसरे शब्द में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम आयेगा। शब्दों पर गौर करें तो प्रस्ताव संख्या 2 में बताया गया है कि गणेश चर्तुर्थी के दिन जब देश में नई लोकसभा का आरंभ हुआ उसी दिन कई वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे महिला आरक्षण बिल को सदन में लाया गया । पहले भी प्रधानमंत्री ने धारा 370 और तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त करने जैसे निर्णय लिये हैं। जी-20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं द्वारा विकास मॉडल को पूरे विश्व के सामने रखा। 2014 में 30 वर्षों बाद देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बहुमत की सरकार को चुना। जब यह सरकार बनी तो देश में 70 करोड़ लोगों के पास बैंक खाता नहीं था। उनके द्वारा शुरू की गई जनधन योजना से 52 करोड़ बैंक खाते खुले जिसमें से 70 प्रतिशत खाते महिलाओं के थे। कई वर्षों तक विपक्ष द्वारा सरकार चलाने के बाद भी महिलाओं को दैनिक चर्या हेतु बाहर जाना पड़ता था जिसके लिए मोदी सरकार द्वारा 11.72 करोड़ शौचालय बनाये गये। अन्य योजनाएं जैसे कि 10 करोड़ उज्जवला एलपीजी कनैक्शन, 3 करोड़ महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी सुविधाओं में देश में महिलाओं के सम्मान की रक्षा की है। यह सदन प्रधानमंत्री को संसद एवं विधानसभाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण हेतु कानून लाने पर बधाई देता है। उनके यशस्वी नेतृत्व में देश इसी प्रकार उत्तरोत्तर प्रगति करता रहे ऐसी शुभकामना है।
कहता है तीसरा प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऐतिहासिक कदम, उनका धन्यवाद
(करंट क्राइम)। तीसरे प्रस्ताव में भी लगभग वही बात है लेकिन इसमें शब्द बदले गये हैं। प्रधानमंत्री यशस्वी हैं, आदरणीय है और ह्दय की गहराईयों से बधाई है। महिला आरक्षण विधेयक का पारित होना ऐतिहासिक मील का पत्थर है। बहुत वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया भर में लैंगिक समानता और समावेशी शासन का शक्तिशाली संदेश दिया है। प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति का ही परिणाम है कि यह विधेयक संसद के दोनों सदनों में पारित हुआ है। सदन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ह्दय की गहराईयों से धन्यवाद करता है।
चौथे प्रस्ताव में भी बारम्बार है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ही धन्यवाद
(करंट क्राइम)। चौथा प्रस्ताव भी शब्दों के मामले में लगभग वही है। मातृशक्ति का जिक्र है, गणेश चतुर्थी का जिक्र्र है और क्षेत्र पंचायत ह्दय की गइराईयों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद कर रहा है। 9 वर्षों का जिक्र है, जी-20 का जिक्र है और बताया गया है कि कई वर्षों द्वारा विपक्ष ने सरकार चलाने के बाद भी लघु शंका के लिए बाहर जाना पड़ता था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के लिए महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान और प्रतिनिधित्व करना सरकार के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
Discussion about this post