Noida News: 14वी मंज़िल पर रहने वाला गुरुशरण सिंह का परिवार, जो कि मौलिक रूप से महारष्ट्र के निवासी हैं, जिसमें पत्नी, सास, बेटी व बेटा साथ रहते हैं। गुरुचरण सिंह जी की कोविड के दौरान ही मृत्यु हो गयी थी। इनका फ्लैट 14वी मंज़िल पर सेक्टर-34 में सुपरटेक कैप्टाउन सोसाइटी में है। इनका बेटा जो कि दसवीं कक्षा में पढ़ता था, उसकी रात में छत से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया।
गार्ड की मदद से युवक को नज़दीकी अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ उसे कुछ ही समय में मृत घोषित कर दिया गया।गिरने के पीछे का कारण अभी पुलिस जांच नहीं पाई है। क्योंकि युवक के फ्लैट में किसी भी तरह का सुसाइड नोट या लक्षण नहीं पाए गए हैं। पर पुलिस ये अनुमान लगा रही है कि ये एक पॉसिबिलिटी हो सकती है। सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरा अच्छे से चेक किये जा रहे हैं। पुलिस हर पहलु से इस केस की जांच कर रही है।
Discussion about this post