Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा पुलिस और एक बदमाश के बीच में मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ के दौरान 4 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गोली लगी है। पुलिस ने आरोपी को सरेंडर करने के लिए कहा था, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से हमला करते हुए गोली चलाना शुरू कर दिया। जिसकी वजह से पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी और जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश के पैर में लगी। आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।
क्या है पूरा मामला
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि थाना जेवर में स्थित जहांगीरपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया था कि उनकी चार साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और मुकदमा पंजीकृत किया। पीड़ित व्यक्ति ने उसकी मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी का नाम भी पुलिस को बताया। पुलिस जब आरोपी को पकड़ने के लिए मौके पर गई तो वह फरार हो गया। इसके बाद जेवर कोतवाली के एसएचओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
सरेंडर करने के लिए बोला तो चला दी गोली
आरोपी को पकड़ने के लिए 4 टीम में अलग-अलग स्थान पर लगाई गई। पुलिस को पता चला कि आरोपी चांचली मार्ग पर स्थित एक बाग में छुपा हुआ है। पुलिस ने मौके पर जाकर घेराबंदी की और आरोपी से सरेंडर करने के लिए कहा। जब आरोपी ने अपने आप को पुलिस से घेरा हुआ देखा तो उसने अवैध हथियार से पुलिस पर गोली चलाना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई पुलिस को करनी पड़ी। जवाबी फायरिंग में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली आरोपी महेश निवासी गांव जहांगीरपुर थाना जेवर को लग गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
Discussion about this post