पार्षद पत्नी शिवानी के साथ पहुंचे करंट क्राइम और किताब के साथ दिया कराये गये विकास कार्याें का सबूत
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। नगर निगम चुनाव है और चुनाव में वो चेहरे भी हैं जो फिर से अपने काम के दम पर दावेदारी में भी हैं और वो विकास का पूरा हिसाब भी लेकर आये हैं। इन चेहरों में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौरव सोलंकी भी हैं। गौरव सोलंकी की पत्नी शिवानी सोलंकी वैशाली के वार्ड 76 से भाजपा पार्षद रही हैं। गौरव सोलंकी और शिवानी सोलंकी ने वार्ड में विकास कार्य कराये हैं और ये दोनों दैनिक करंट क्राइम के मुख्यालय पर उस किताब को लेकर आये जो इनके द्वारा वार्ड में कराये गये विकास कार्यों का सबूत है। दोनों ने एक एक काम का हिसाब अपनी किताब में दिया है। पहले पार्षद हैं जो बाकायदा लिखित में किताब में विकास के पूरे हिसाब के साथ जनता के बीच आये हैं। सौ वार्ड वाले निगम में पहली पार्षद हैं जिन्होंने विकास की किताब लिखी है।
उच्च शिक्षित युवा चेहरों की
है ये सियासी भागीदारी
राजनीति में उच्च शिक्षित चेहरे भ्रष्टाचार मुक्त शासन को लाते हैं। यदि बात शिक्षा की करें तो शिवानी सोलंकी और गौरव सोलंकी इसी उच्च शिक्षित युवा समाज की राजनीतिक तस्वीर हैं। शिवानी सोलंकी बीकॉम बीएड हैं और गौरव सोलंकी बीटेक, एमबीए और एलएलबी हैं। गौरव सोलंकी बाल्यकाल से स्वयं सेवक हैं और बूथ अध्यक्ष से लेकर पन्ना प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभाली है। युवा मोर्चा में महानगर उपाध्यक्ष रहे हैं।
किताब के जरिये बताया है पहले का हाल और कराया गया काम
गौरव सोलंकी विकास के पथ पर वैशाली वाली किताब लेकर आये हैं। इस किताब के जरिये उन्होंने वार्ड की सड़कों की शिवानी सोलंकी के पार्षद बनने से पहले का हाल दिखाया है और फिर पार्षद बनने के बाद सड़क की तस्वीर दिखाई है। पार्कों का सौन्दर्यकरण कराया है और ओपन जिम में विधायक निधि से कराया गया काम भी बताया है। पाईपलाईन से लेकर सड़क के निर्माण की जानकारी दी है।
जब कोरोना संकट आया तो वार्ड 76 में ऐसे काम कराया
गौरव सोलंकी अपनी किताब के जरिये बता रहे हैं कि जब कोरोना संकट आया था तो अपने निजी खर्चे से वार्ड 76 में 2000 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को निशुल्क मास्क का वितरण किया था। पूरे कोरोना के संकट के समय में अपने निजी खर्चे से वार्ड 76 में एक हजार से ज्यादा सूखे राशन की किट का वितरण किया। कोरोना संकट के समय आम्रपाली सोसाईटी की आरडब्ल्यूए के साथ अनेकों जरूतमंद लोगों को बना हुआ भोजन वितरण किया। कोरोना संकट के समय वार्ड 76 के अलग अलग हिस्सों में सैनेटाईजेशन का कार्य कराया और फॉगिंग कराई। पूरे कोरोना संकट में कोरोना टेस्टिंग कैम्प लगाया, वैक्सिनेशन कराया। अपनी फारमेसी सोलंकी फारमेसी से कोरोना में निशुल्क दवाईयां वितरण की।