यातायात पुलिस लेगी नगर निगम का सहयोग
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। सावन मास की शुरूआत हो गई है और कांवड़ यात्रा जल्द ही शुरू हो जाएगी। कांवड़ यात्रा पूरे जोश पर आए इससे पहले ही यातायात पुलिस नगर निगम का सहयोग लेकर 55 अलग-अलग स्थानों के अवैध कट प्वाइंट बंद कर आएगा। इसके लिए बकायदा नगर निगम और यातायात पुलिस के अधिकारियों के बीच कोआर्डिनेशन मीटिंग भी की गई है। वहीं यातायात अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने जिले के सभी ट्रैफिक इंस्पेक्टरों के साथ मीटिंग की है कि ऐसे स्थान तय कर लिए जाएं जहां सर्वाधिक कांवड़ भीड़ और वाहनों का मूवमेंट रहता है।
उन्होंने बताया है कि जिले में मेरठ बॉर्डर से लेकर दिल्ली बॉर्डर तक कावड़ यात्रा मार्ग से जुड़े प्रमुख स्थानों पर 55 अवैध कट बंद किए जाएंगे ताकि यहां किसी प्रकार की घटना-दुर्घटना ना होने पाए। साथ ही नगर निगम को सभी लाइट पोल पर टैपिंग, वाटरप्रूफ पॉलीथिन लगाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कहीं पर करंट ना आए और कोई दुर्घटना भी ना होने पाए।
इन अवैध कटों को मोदीनगर, मुरादनगर, मधुबन बापूधाम, सिहानी गेट, नंदग्राम, साहिबाबाद, घंटाघर कोतवाली क्षेत्र के साथ ही इंदिरापुरम और कौशांबी व खोड़ा इलाके पर भी देखा जा रहा है, जहां पर भी अवैध कट होंगे उनको बंद करने का काम शीघ्र करवाया जाएगा। यातायात पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने कहा है कि वह अलग-अलग इलाकों में प्रतिदिन पहुंचकर ऐसे अवैध कट और अलग-अलग पॉइंट चिन्हित कर रहे हैं जहां पर 24 घंटे यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने लिखा सीएम को खून से पत्र
Ghaziabad: बुधवार को डासना नगर में एक बार फिर, महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज को अरेस्ट कर लिया गया था।...
Discussion about this post