Arunachal Pradesh: तेजू एयरपोर्ट में बहुप्रतीक्षित नए टर्मिनल,ए० टी० सी० एवं सीसीआर का प्रोजेक्ट तैयार करने की ज़िम्मेदारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने भारत सरकार के उपक्रम टेलीकम्यूनिकेशन कंसलटेन्स इंडिया लिमिटेड को सौंपी थी जिसे उन्होंने कंस्ट्रक्शन एजेंसी, आनंद बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुये पूर्ण किया ।
टीसीआईएल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने यंहा बताया कि उन्होंने और उनकी कार्यदायी संस्था आनंद बिल्डटेक प्रा० लि० ने अनेक कठिनाई एवं यंहा की अनेकों मुश्किलों का सामना करते हुये सफलता पूर्वक इस एयरपोर्ट की परियोजना को पूरा किया है
उन्होंने बताया कि नार्थ-ईस्ट में होने वाले प्रोजेक्ट्स में अक्सर संसाधनों की कमी होती है। जैसे कि कुशल लेबर का न होना, आबस्यक सामग्री की कमी होना, सात माह तक लगातार बारिश, सभी तरीके के उतार-चढाव, इन सभी कारणों से इस प्रोजेक्ट को कम्पलीट करने में काफी अधिक परेशानियों को झेलना पड़ा। यह प्रोजेक्ट तब प्रारम्भ किया गया था जब पूरी दुनिया कोविड से झूझ ही रही थी। प्रोजेक्ट को समय सीमा के अंदर पूरा करने का लक्ष्य था। साथ ही ज़रूरी निर्माण सामग्री के साथ स्किल्ड मैनपॉवर की कमी, कोविड की लगातार वेव का होना, कोविड से बचने के लिए लगाए जाने वाले प्रतिबन्ध, आईएलपी के द्वारा लगाए जाने वाले प्रतिबन्ध, सभी चीज़ें साथ में अड़चन थी। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मापदंडों पर खरा उतरना, व सारी निपुण लेबर को रेस्ट्रिक्शन्स होते हुए भी इकठ्ठा करना एक बहुत बड़ी चुनौती के रूप में सामने पाया जा रहा था। एयरपोर्ट के मुताबिक सब काम उन्हें सुव्यवस्थित करवाने थे, जो कि हुए भी।
प्रोजेक्ट में शामिल लोगों को वहां के लोगों के साथ घुलने- मिलने को कहा गया। साथ ही वहां की कुछ लोकल लेबर को भी प्रोजेक्ट में शामिल कराया गया, और अच्छे से सभी नियमों का पालन करते हुए प्रोजेक्ट को पूर्ण करने के लिये इन सभी का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। यह प्रोजेक्ट २०१९ में शुरू हुआ था मगर कोविड के कारण इसे बीच में रोकना पड़ा। लेकिन भारत सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने हर तरह से इसमें सहायता की।
आज ये प्रोजेक्ट इस सतह पर है कि नवीनतम स्पेसिफिकेशन्स के पैरामीटर्स पर खरा उतरा है। तेजू एयरपोर्ट में उपयोग में आने वाले मापदंड बाकी प्रोजेक्ट्स जैसे दिल्ली, मुंबई , कलकत्ता व अन्य आधुनिक हवाईअड्डों की तरह ही हैं। इस एयरपोर्ट की क्षमता ३०० व्यक्ति प्रति घंटा की है। साथ ही भविष्यवादी डिज़ाइन होने के कारण हर तरीके की व्यवस्था यहाँ उपलब्ध कराई गयी है। इस प्रोजेक्ट में प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री पेमा खांडू जी, एएआई के अधिकारी, तेज़ू के डीसी साहब,प्रदेश के एविएशन मंत्री जी, इस क्षेत्र के एमएलए साहब ,व यंहा के सभी स्थानीय लोगों का अत्यधिक आभार प्रकट किया गया। इन सभी गणमान्य लोगो के सहयोग से आज अत्यधिक सुंदर एवं आधुनिक एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिग परिचालन के लिये पूरी तरह तैयारी है ।
Discussion about this post