गाजियाबाद (करंट क्राइम)। अपनी मां से लगभग 9 महीने के लंबे समय से दूर और गायब हो जाने के बाद उसे पाने के कई प्रयास किए जाने के बावजूद छात्र अजय के बरामदगी ना होने का मामला शनिवार को दैनिक करंट क्राइम के अंक में प्रकाशित किया। जिसके बाद कवि नगर पुलिस हरकत में आ गई है। वहीं अधिकारियों ने भी पुलिस टीम को जल्द से जल्द रवाना करने और एफआईआर दर्ज होने के बावजूद जो बच्चे की अभी तक बरामदगी ना होने को लेकर सवाल पूछा है। वही दैनिक करंट क्राइम को कई लोगों ने फोन करके बच्चे की मां की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते अपनी ओर से भी मदद करने का आश्वासन दिया है। इसमें पूर्व विधायक रूप चौधरी, एओए के पदाधिकारी आलोक कुमार और डिस्टल वॉलिंटियर टीम से जुड़े निशांत ने भी खुद अपनी ओर से मदद करने का भरोसा जताया है। वहीं सोशल मीडिया पर कई लोगों ने मदद वाले हाथ बढ़ाए हैं। पुलिस के कुछ अधिकारी अपने आईपीएस मित्रों की मदद से गुजरात से जल्द से जल्द इस लापता बच्चे को लाने के प्रयास में जुट गए हैं।
जल्द रवाना होगी टीमें कवि नगर पुलिस
(करंट क्राइम)। एसएचओ अमित कुमार ने भरोसा दिलाया है कि इस मामले की उन्होंने जानकारी कर ली है। बच्चे की बरामदगी के लिए जल्द टीम को रवाना किया जाएगा। पुलिस बच्चे को अपनी सुपुर्दगी में गुजरात के जूनागढ़ स्थित बाल आश्रम से लेकर आएगी। बता दें कि लगभग नौ महीने से अजय लापता था। वह स्पेशल चाइल्ड है, बीते दिनों उसके परिजनों ने एक किन्नर के साथ उसकी वीडियो देखी थी। जिसके बाद उससे संपर्क किया। मां अपने बेटे को सोने की अनहोनी से जूझ रही थी, लेकिन बेटे के सही सलामत होने के बाद उसकी खुशी फिर लौट आई है। अजय की मां सुनीता ने दैनिक करंट क्राइम का भी धन्यवाद दिया है। साथ ही पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द टीम गुजरात जाकर अजय को वापस लेकर आएगी और उसकी मां के सुपुर्द किया जाएगा।
Discussion about this post