निकाय चुनाव के आरक्षण को लेकर शुक्रवार को दर्ज की गई आपत्तियां
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। नगर निगम व निकाय चुनाव के आरक्षण को लेकर पिछले दिनों आपत्तियां आमंत्रित की गई थी। नगर निगम के 100 वार्डो एवं अन्य निकायों के आरक्षण को लेकर जनता की ओर से आपत्तियां दर्ज कराई गई थी। दर्ज कराई गई आपत्तियों पर आज सुनवाई की जायेगी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में सुबह ग्यारह बजे आपत्तियों पर सुनवाई की जायेगी। प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा निगम के आलाधिकारी भी कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में मौजूद रहेंगे और दर्ज कराई गई आपत्तियों पर सुनवाई करेंगे। बता दें कि निगम व निकाय चुनाव को लेकर पिछले दिनों आपत्तियां आमंत्रित की गई थी। सैकड़ों की संख्या में आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। आज शनिवार को डीएम आरके सिंह के निर्देश पर आपत्तियों पर सुनवाई की जायेगी। डीएम आरके सिंह द्वारा गठित की गई टीम आपत्तियों पर सुनवाई करेगी। सुबह ग्यारह बजे आपत्तियों पर सुनवाई की जायेगी। आज आपत्तियों पर सुनवाई के बाद वार्ड आरक्षण पूरी तरह से लागू कर दिया जायेगा। आपत्तियों की सुनवाई के दौरान डीएम आरके सिंह भी प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे।