दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों को हथियार सप्लाई करने वाले महिलाओं के गैंग का स्पेशल सेल ने खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान नाजिमपुरा, भूड़, बुलंदशहर, यूपी में निवास करने वाली चंचल और अगौता, बुलंदशहर, में बसने वाली विकांशा के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से 10 पिस्टल बरामद की गई हैं।
पूछताछ के दौरान दोनों महिलाओं ने खुद किया खुलासा कि वे मध्य प्रदेश के खारगोन से दिल्ली-एनसीआर में हथियार सप्लाई कर रही थीं, और इसका आदेश विकांशा के मामा सोनू चौधरी से आया था। पिछले दो सालों से वे यहां 200 से अधिक पिस्टल सप्लाई कर चुकी थीं, और हर ट्रिप के बाद उन्हें अच्छी रकम मिलती थी। पुलिस अब इन दोनों से विस्तारित पूछताछ कर रही है।
स्पेशल सेल के विशेष आयुक्त एचजीएस धालीवाल ने बताया कि उनकी टीम को लगातार सूचना मिल रही थी कि दिल्ली-एनसीआर के बदमाश मध्य प्रदेश के हथियार सप्लायरों से पिस्टल और तमंचे खरीद रहे हैं। सूचना मिलने के बाद उन्होंने इनकी जानकारी जुटाने का काम शुरू किया।
पुलिस उपायुक्त आलोक कुमार, एसीपी अत्तर सिंह, और इंस्पेक्टर शिवकुमार समेत अन्यों की टीम ने जाँच का प्रारंभ किया। इस दौरान, एक अक्तूबर को, टीम को सूचना मिली कि मध्य प्रदेश के खारगोन से हथियार लेकर सप्लाई करने वाली दो महिलाएं रात के समय एमबी रोड-सूरजकुंड के पास आ रही हैं। तुरंत ही, महिला पुलिस कर्मियों के साथ एक टीम का गठन किया गया। फिर, थोड़ी देर में, दोनों महिलाओं को दबोच लिया गया।