जाम लगाने के बाद पुलिस ने हापुड़ मार्ग पर बंद रखा घंटों यातायात, अधिकारियों के अश्वासन के बाद हटे प्रदर्शनकारी
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। मसूरी थाना अंतर्गत आने वाले आकाश नगर इंद्रगढ़ी में रहने वाले नीरज की हत्या के मामले में गुस्साए परिजनों और आसपास के लोगों ने सड़क पर मंगलवार को घंटो जाम लगाए रखा। इस दौरान सड़क पर शव रखकर मुआवजे की मांग और हत्या के मुकदमे में अन्य लोगों को शामिल किए जाने की मांग की गई। सड़क पर जाम लगाने की सूचना पर एसपी देहात डा. ईरज राजा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया गया। इसी बीच भीम आर्मी से जुड़े कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंच गए थे और उन्होंने एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई किए जाने और उचित मुआवजा दिलाए जाने की भी आवाज बुलंद की। हंगामे और जाम की सूचना पर कवि नगर थाने से फोर्स पहुंच गया था। साथ ही मसूरी और मधुबन बापूधाम थाने से भी पुलिस की मदद ली गई थी। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह और एसडीएम सदर विनय सिंह पहुंच गए थे। उन्होंने परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष और जिलाधिकारी के माध्यम से मदद कराने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद स्थिति समान्य हुई।
नीरज की हत्या के मामले में पुलिस उसको दो अन्य सहयोगियों की भी जानकारी मिली है। वहीं परिजनों ने कुछ नाम भी बताए हैं। जिस पर परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं इस मामले में पुलिस कुछ अन्य साक्ष्य जुटाने के बाद मुकदमे में धाराएं बढ़ा सकती है। हंगामे और जाम की वजह से हापुड़ चुंगी से हापुड़ रोड को जाने वाले मार्ग को लंबे समय तक चौपहिया वाहनों के आवागमन के लिए रोक दिया गया था। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस और मौके पर भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई थी।
——