गाजियाबाद (करंट क्राइम)। राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह से एमएलसी दिनेश गोयल निरंतर लेटर जारी कर रहे हैं उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह मेरा कितना सम्मान करते हैं। जहां तक एमएलसी दिनेश गोयल ने जारी की गई विज्ञप्ति पर सवाल खड़े किए हैं, उसके बारे में करंट क्राइम को बताना चाहता हूं कि विज्ञप्ति आरकेजीआईटी कॉलेज जो एमएलसी दिनेश गोयल का है वहां तैयार की गई। उन्हीं के कॉलेज के कम्प्यूटर में विज्ञप्ति को तैयार किया गया। तैयार की गई विज्ञप्ति के एक एक शब्द वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों की सहमति से तैयार किए गए। किसी भी जनप्रतिनिधि ने किसी दबाव के चलते विज्ञप्ति पर साइन नहीं किया, सभी ने सहमति देते हुए विज्ञप्ति पर साइन किए। अब एमएलसी दिनेश गोयल कह रहे हैं कि उन्हें गुमराह करते विज्ञप्ति पर साइन कराये गये, जो सरासर गलत है। मेरा कहना है कि हम छह लोग जिनमें पांच जनप्रतिनिधि मौजूद रहे और हमारे महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा मौके पर मौजूद रहे , वह सभी गलत हैं और एक अकेले एमएलसी दिनेश गोयल सही, यह कहां तक सही बात है। एमएलसी दिनेश गोयल सुलझे हुए व्यक्ति हैं और उन्हें कोई गुमराह नहीं कर सकता है। मेरा कहना है कि एमएलसी दिनेश गोयल जो लेटर जारी कर रहे हैं वह किसी दबाव के चलते हो रहा है।
एमएलसी दिनेश गोयल ने अपने प्रथम लेटर में लिखा है कि राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल वर्ष-2024 लोकसभा चुनाव की मंशा पाले हुए हैं। इस विषय पर मेरा कहना है कि हां मेरी मंशा है कि मैं आगामी वर्ष-2024 का लोकसभा चुनाव लडू। भाजपा में कोई भी कार्यकर्ता चुनाव लड़ सकता है और अपनी दावेदारी पेश कर सकता है। मेरा भी राज्यसभा का टर्म वर्ष-2024 में समाप्त हो रहा है और मेरे द्वारा लोकसभा की दावेदारी की जायेगी। पार्टी का जो निर्णय होगा उसे स्वीकार किया जायेगा लेकिन दावेदारी तो कोई भी कर सकता है। चाहे विधानसभा चुनाव हो या फिर मेयर का देख लिजिए दस या फिर उससे अधिक दावेदार टिकट की मांग कर रहे हैं, क्या टिकट की दावेदारी करना गलत बात है। मेरा सिर्फ यहीं कहना है कि एमएलसी दिनेश गोयल किसी दबाव के चलते लेटर पर लेटर जारी कर रहे हैं और जनता सब देख रही है और जारी किए जाने वाले लेटरों का मूल्यांकन भी कर रही है।
MotoGP में आई इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल कंपनियों को पसंद आई, और ऐसी कंपनियों ने जेवर और डुकाटी जैसी कंपनियों ने भूमि की मांग की
Greater Noida News: मोटोजीपी भारत रेस ने प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों को यूपी में निवेश का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।...
Discussion about this post