अध्यक्ष ने कहा टिकट के लिए पार्टी कार्यालय पर ही मिलें दावेदारी करने वाले फेस
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। चुनाव का समय आया है तो यहां अपेक्षाओं के सबसे बड़े तूफान से भाजपा का संगठन सामना करेगा। सौ वार्डों में एक हजार दावेदार हैं और सभी चुनाव लड़ने को तैयार हैं। वहीं अब तक के सबसे लोकप्रिय अध्यक्ष की उपाधि से नवाजे गये महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा चाहते हैं कि दावेदारी से लेकर उम्मीदवारी तक पारदर्शिता रहे।
महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने पहले भी ये घोषणा की थी कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के आॅफर की बात ना करे। टिकट की दावेदारी कर रहे कार्यकर्ताओं को सजग किया था कि वो पार्षदों के टिकट की गारंटी लेने वाले तत्वों से सावधान रहें। अब एक बार फिर वो पारदर्शिता को लेकर सामने आये हैं। दरअसल चुनाव के समय कुछ चेहरे ऐसे हैं जो दावेदारी तो कर रहे हैं लेकिन खुलकर सामने नहीं आना चाहते। ये चेहरे अलसुबह घर पहुंचते हैं और दफ्तर में अपनी बात कहने से बचते हैं। महानगर अध्यक्ष का नजरिया है कि जो कुछ भी बात हो वो सबकी नजर के सामने हो। अब ये पारदर्शिता की बात थी कि महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा सोशल मीडिया पर आये और उन्होंने एक स्पष्ट संदेश दिया कि जिसे भी चुनाव से जुड़ी कोई भी बात करनी है तो वो सीधे सीधे पार्टी कार्यालय पर आये।
यहां उन्होंने ये भी संदेश दिया कि घर ही नहीं चुनाव की बात अन्य किसी डैस्टिनेशन पर भी नहीं होगी। इलेक्शन की बात पार्टी कार्यालय पर होगी। इस संदेश से उन्होंने पारदर्शिता का सबसे बड़ा संदेश दिया है। कई बार घर पर मिल रहे लोगों की खबर जब कार्यकर्ताओं को पता चलती है तो उन्हें लगता है कि कुछ स्पेशल मुलाकात हुई है। वहीं भगवा कमान्डर चाहते हैं कि जो भी मुलाकात हो और जो भी बात हो वो पार्टी कार्यालय पर सबके साथ हो।
संजीव शर्मा की कार्यप्रणाली और उनका व्यवहार पहले से ही कार्यकर्ताओं को पसंद आता है। एक बार फिर उन्होंने पारदर्शिता का संदेश दिया और बिना कहे बता दिया कि यूं ही नहीं कोई भगवा कमान्डर संजीव शर्मा बन जाता है।