सात दिसम्बर के बाद जनप्रतिनिधि होंगे जिस दिन एक साथ उसी दिन बन जायेंगे दावत के हालात
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। भगवागढ़ में डिनर डिप्लोमेसी की शुरूआत सबसे पहले लोकसभा सांसद जनरल वीके सिंह ने की। मेन्यू के साथ वेन्यू भी दिल्ली था। फिर राज्यमंत्री स्वतंत्रप्रभार नरेन्द्र कश्यप ने अपने आवास पर खास अंदाज में भोजन पर सबको बुलाया। ये अंदाज शहर विधायक अतुल गर्ग को पसंद आया और फिर अगला न्यौता उन्हीं के यहां से आया। दावत का ये दौर चल रहा था लेकिन इस दावत वाले सीन में जब महादावत यानी भंडारा आया तो फिर बहुत कुछ आया।
सबसे बड़ी विधानसभा के विधायक सुनील शर्मा ने डिनर डिप्लोमेसी तो नहीं की लेकिन उनका भंडारा लंच ऐसा था कि सियासत में वो पंच आया कि दिशा से लेकर दशा तक की चर्चा चहूं ओर होने लगी। इसके बाद से ही सीटिंग कभी राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल के घर हुई तो कभी उनके संस्थान पर हुई लेकिन दावत वाले सीन में एमएलसी दिनेश गोयल का नाम आने लगा। एमएलसी दिनेश गोयल का घर डिनर डिप्लोमेसी वाले अतुल गर्ग के घर से चंद कदमों की दूरी पर है। लिहाजा ये चर्चा चल रही थी कि ऐसी भी क्या मजबूरी है जो दिनेश गोयल डिनर डिप्लोमेसी से दूरी बना रहे हैं। दूरी और मजबूरी की चर्चा चली तो करंट क्राइम ने एमएलसी दिनेश गोयल से ही बात की और दावत से लेकर अदावत तक पूछा। यहां पर एमएलसी दिनेश गोयल ने कहा कि हमने कब दावत के लिए इंकार किया है। उन्होंने बताया कि अभी वह शीत कालीन सत्र को लेकर बिजी हैं।
शीत कालीन सत्र 5 दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक होना है। इसके बाद भगवा गढ़ में जब सभी जनप्रतिनिधि एक साथ होंगे तो फिर सभी एक साथ भोजन वाली टेबल पर भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि दावत का मैन्यू तय हो जायेगा। एकदम शुद्ध और भारतीय भोजन रहेगा। दिनेश गोयल ने इस बात पर खास तौर से जोर दिया कि दावत का वैन्यू उनका घर ही रहेगा। यह भी बताया कि दावत में यानी डिनर डिप्लोमेसी में लोकसभा सांसद व केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह , राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप, मेयर आशा शर्मा, शहर विधायक अतुल गर्ग , मुरादनगर विधायक अजितपाल त्यागी, साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर रहेंगे।
गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में भूकंप के जोरदार झटके, दहशत में दिखे लोग
गाजियाबाद, करंट क्राइम। गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली के...
Discussion about this post