वीडियो में नजर आ रहे हैं आवारा पशु और पानी की टंकी है सूखी
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच दिल्ली और यूपी के स्कूलों के अंतर दिखाने की जंग खत्म नहीं हो रही है। इस बार ताजा नाम है गाजियाबाद की आप नेत्री और हाल ही में प्रदेश प्रवक्ता बनाई गई तरुणिमा श्रीवास्तव का। गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर 1 मिनट 57 सेकंड की वीडियो बना कर साझा की है। जिसमें उन्होंने योगी सरकार की स्मार्ट सिटी और शहर के बीचो-बीच बने सरकारी विद्यालय नासिरपुुर के हालातों को उठाया है। इस वीडियो में उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं के साथ फैली अव्यवस्थाओं पर सवाल किए हैं। तो वहीं योगी सरकार के शिक्षा मंत्री पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने वीडियो में यह भी बताया कि वह छुट्टी होने के बाद आई हैं लेकिन जो मौजूदा स्थिति है वह बेहद दयनीय है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर राजनीति से भी छोड़कर देखा जा रहा है।
वीडियो में दिखाया घास का मैदान और मलबा
आप नेत्री तरुणिमा श्रीवास्तव ने वीडियो में बताया कि देखिए यहां विद्यार्थियों के खेलने के लिए जो मैदान है वे उबड़ खाबड़ है। मलबा पड़ा हुआ है, बारिश के दिनों में यहां से आने जाने में -छात्रों को परेशानी होती होगी। साथ ही वीडियो में उन्होंने एक आवारा पशु को भी दिखाया है। साथ ही उन्होंने यहां के टॉयलेट के दरवाजों की बंद वाली तस्वीरें दिखाई हैं। बच्चों के पानी पीने के लिए जो टंकी बनी थी, उसकी गंदगी और टूटे नल दिखाएं। साथ ही उन्होंने यह भी सवाल उठाया है कि शायद यह चलते ना हो। आप नेत्री ने साथ ही यहां के बंद हैंडपंप के विषय को भी ढाला है। उनका एक मिनट और 57 सेकंड वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें तरुणिमा श्रीवास्तव ने प्रदेश सरकार पर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं। बता दें इससे पहले भी लोनी इलाके के सरकारी स्कूलों की पोल खोलती तस्वीरों के साथ भाजपा और आप के नेता आमने सामने आ चुके हैं।
Discussion about this post