गाजियाबाद, करंट क्राइम
पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम गाजियाबाद बनने के बाद भी खाकी पर उंगलियां उठना खत्म नहीं हो रहा है। ताजा मामला सिटी जोन कमिश्नरेट के एक थाने का है। गुरुवार को पुलिस आॅफिस में जनसुनवाई के दौरान विजयनगर में रहने वाले एक निजी कंपनी के कर्मचारियों ने शिकायत दी। जिसमें उसने बताया है कि बीते दिनों छह पुलिस वाले उनके घर पहुंचे थे। जिसमें चारवर्दी और दो सादे कपड़ों में तैनात थे। दबिश के नाम पर पुलिसकर्मियों ने उसके घर में मौजूद बहन से बदसलूकी की और जब बहन ने इसका विरोध किया तो गाली गलौज करके मौके से फरार हो गए। अब यह पुलिस वाले क्यों युवक के घर गए थे और उसकी बहन से बदसलूकी की गई। इस मामले की जांच शुरू हो गई है, पुलिस आॅफिस में शिकायत मिलने के बाद इस मामले की जांच एक एएसपी स्तर के अधिकारी को दी गई है, जो जल्द ही इस पूरे मामले में एक्शन ले सकते हैं।
पीड़ित बोला पुलिस क्यों पहुंची घर, नहीं है मालूम इस पूरे मामले में पीड़ित ने जो पुलिस के अधिकारियों को शिकायत की है और खुद मौजूद होकर जानकारी दी है उसमें उसका कहना है कि उसके घर पुलिस दबिश देने क्यों पहुंची थी, वह नहीं जानता है। उसका ना तो किसी से कोई विवाद है और ना ही उसने कोई इस प्रकार की घटना की है कि पुलिस उसके दरवाजे पर पहुंची है। अब सिटी जोन थाने की पुलिस घर क्यों पहुंची और इस तरीके का बर्ताव क्यों किया इसकी जांच हो रही है। जिसके पूरा होने के बाद ही पूरे मामले से पर्दा साफ हो पाएगा।