हमास के इस्राइल पर हमले के बाद लंदन की सड़कों पर जश्न की वीडियो सामने आई है। इस हमले में इस्राइल में 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जहां इस हमले से पूरी दुनिया स्तब्ध है, वहीं लंदन की सड़कों पर लोग हमास के हमले के समर्थन में जश्न मना रहे हैं। घटना के बाद, लंदन मेट्रोपेलिटन पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। मेट्रोपोलिटन विभाग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बताया है कि ‘हमें इन घटनाओं की जानकारी है, जिनमें गाजा की सीमा पर इस्राइल में जारी संघर्ष से संबंधित खबरों को सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है। हम विभिन्न समुदायों के नेताओं के संपर्क में हैं।
लंदन की सड़कों पर जश्न मनाया जा रहा है।
लंदन पुलिस ने इसके साथ ही यह भी लिखा है कि हम जानते हैं कि आने वाले दिनों में विरोध प्रदर्शन हो सकते हैं, लेकिन हम सुनिश्चित करेंगे कि विरोध प्रदर्शन का अधिकार मिलता है और साथ ही कानून का पालन भी हो। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग लंदन की सड़कों पर फलस्तीन के झंडे के साथ समर्थन के नारे लगा रहे हैं। इसके बावजूद, सोशल मीडिया पर इस वीडियो की आलोचना भी हो रही है और कई उपयोगकर्ताओं ने कहा है कि ‘इस्राइल में लोग बेरहमी से मारे जा रहे हैं और लंदन में लोग इसका जश्न मना रहे हैं!
Muslims in London celebrate the atrocities in Israel. #Israel #Hamas #Palestine #Palestinian #IronDome #Gaza #TelAviv pic.twitter.com/0rySuFpge8
— Paul Golding (@GoldingBF) October 7, 2023
Palestine refugees celebrating murder, rape and kidnappings of Israeli citizens by Hamas in Sydney, Australia pic.twitter.com/SmxTDybEFH
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 8, 2023
न्यूयॉर्क में आमने-सामने आए इस्राइल-फलस्तीन समर्थक
सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें लोग इस्राइल और फलस्तीन के समर्थन में इकट्ठा हो रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे अमेरिका के न्यूयॉर्क का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि इस्राइल और फलस्तीन समर्थक आमने-सामने आ गए हैं और उनके बीच कहासुनी हो रही है। फलस्तीन में स्थित आतंकी संगठन हमास ने शनिवार को इस्राइल पर अप्रत्याशित हमला किया, जिससे बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई और सैंकड़ों को बंधक बना दिया। हमास ने इस्राइल पर कई हजार रॉकेट दागे हैं, जिनसे बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है। इस्राइल में मृतकों का आंकड़ा 700 के पार चला गया है और सैंकड़ों लोग घायल हैं। वहीं इस्राइल के जवाबी हमले में भी गाजा पट्टी में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इस तरह बीते दो दिनों में इस्राइल और हमास के संघर्ष में 1000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।