Hamas Israel War News Live Updates: हमास के आतंकी संगठन की ओर से इस्राइल पर किए गए हमलों में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। दूसरी ओर, इस्राइल की तरफ से गाजा पट्टी पर आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का असर भी दिख रहा है। इस संघर्ष में अब तक दोनों पक्षों से 1100 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। इस्राइल में अब तक 700 से अधिक लोगों की मौत की खबर है, जबकि गाजा पट्टी में 400 से अधिक की मौत हुई है। इस्राइल-हमास संघर्ष से जुड़े बड़े अपडेट्स पढ़ें….
हमास के इस्राइल पर हमले के बाद लंदन में जश्न का माहौल
इस हमले में इस्राइल में 700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि इस हमले से पूरी दुनिया स्तब्ध है, वहीं लंदन की सड़कों पर लोग हमास के हमले के समर्थन में जश्न मना रहे हैं। घटना के बाद, लंदन मेट्रोपोलिटन पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। मेट्रोपोलिटन विभाग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बताया है कि ‘हमें इन घटनाओं की जानकारी है, जिनमें गाजा की सीमा पर इस्राइल में जारी संघर्ष से संबंधित खबरों को सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है। हम विभिन्न समुदायों के नेताओं के संपर्क में हैं।
Discussion about this post