दोबारा से तय किए गए यूजर्स चार्ज, कार्यकारिणी की बैठक में सभी प्रस्तावों पर लगी सदन की मोहर
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। शुक्रवार को नगर निगम सभागार में दो बड़ी बैठकें आयोजित हुई। पहली 15वें वित्त को लेकर बैठक आहूत हुई जिसमें शहर के विकास का खाका खींचा गया और दूसरी कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई। कार्यकारिणी की शुरूआती बैठक में कुछ पार्षदों ने अपने मूल मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद की बाद में कार्यकारिणी की बैठक भी सामान्य रूप से सम्पन्न हो गई। बैठक में 15वें वित्त के पैसे से विकास कार्यो को विस्तार से बताया गया और उन्हें हरी झंडी दी गई वहीं कार्यकारिणी की बैठक में सबसे अहम प्रस्ताव यूजर्स चार्ज में किए गए संशोधन का रहा। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने यूजर्स चार्ज को सिलसिलेवार बताया और किए गए संशोधन साथ के साथ कार्यकारिणी सदस्यों को बताया। कार्यकारिणी में लाये गये यूजर्स चार्ज संबंधी प्रस्ताव को ध्वनिमत से पास कर दिया गया। अब जनता को यूजर्स चार्ज के रूप में घटी दरों पर कर की अदायगी करनी होगी। अब नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने यूजर्स चार्ज के पूरे सिस्टम में फेरबदल करते हुए छह श्रेणियां गठित की है जिसमें सभी प्रकार की दुकानों, मॉल, अस्पताल, शोरूम, एलआईजी, एमआईजी सहित अन्य श्रेणियों को शामिल किया गया है।
बता दें कि शुक्रवार को सुबह दस बजे नगर निगम सभागार में 15वें वित्त को लेकर बैठक आयोजित हुई जो दोपहर बारह बजे तक चली। उसके बाद निगम कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई जिसमें समस्त 15 प्रस्तावों समेत यूजर्स चार्ज संबंधी प्रस्ताव को प्रमुखता से रखा गया। यूजर्स चार्ज के सभी प्रकारों में परिवर्तन किया गया है। कार्यकारिणी की बैठक में निगम उपाध्यक्ष अभिषेक चौधरी , कार्यकारिणी सदस्य जाकिर अली सैफी, मौहम्मद कल्लन, हरबीर सिंह, यशपाल पहलवान, राजकुमार नागर, पावर्ती सिंह, मंजू त्यागी समेत निगम के आलाधिकारी प्रमुख रूप से
मौजूद थे।
उत्तराचंल एवं पूर्वांचल भवन निर्माण के कार्य में आयेगी तेजी
(करंट क्राइम)। 15वे वित्त आयोग की बैठक में उत्तरांचल एवं पूर्वांचल भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाने की बातें नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर व मेयर आशा शर्मा की तरफ से की गई। बैठक में उत्तराचंल एवं पूर्वांचल भवन के लिए संभावित बजट भी स्वीकृत किया गया। 15वें वित्त की तरफ से अब 2 करोड़ 17 लाख रुपये इस ओर स्वीकृत किए गए हैं।
शतप्रतिशत नहीं होगा ठेकेदारों का भुगतान-महेंद्र सिंह तंवर
(करंट क्राइम)। कार्यकारिणी की बैठक में कई सदस्यों की ओर से ठेकेदारों के भुगतान की मांग को उठाया गया और विरोध दर्ज कराया गया। उठे विरोध पर नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने कहा ठेकेदारों का भुगतान निगम की तरफ से किया जा रहा है लेकिन कुछ ठेकेदार हैं जिन्होंने नियमावली के तहत निर्माण कार्य नहीं किए हैं तो उनके भुगतान को रोका गया है। बाकी सभी का भुगतान निगम की ओर किया जा रहा है। शतप्रतिशत भुगतान ठेकेदारों को नहीं किया जायेगा।
वार्डाे में फंड की उपलब्धता के आधार पर कराया जा रहे विकास कार्य-नगरायुक्त
(करंट क्राइम)। कार्यकारिणी की बैठक में कई पार्षदों की तरफ से निगम वार्डो में 60-60 लाख रुपये के विकास कार्य कराये जाने के मुद्दे को बार बार उठाया गया। बार बार उठ रहे वार्डो में विकास कार्यो की आवाज पर नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि निगम के पास इतना पैसा नहीं है कि नए काम शुरू कराए जा सकें। जैसे जैसे पैसा आता रहेगा काम होते रहेंगे। फंड की उपलब्धता के आधार पर विकास कार्यो को गति देने का काम किया जायेगा।
15 करोड़ रुपये से सुधरेगा शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। शुक्रवार को महापौर आशा शर्मा की अध्यक्षता में 14वें वित्त/15वें वित्त आयोग की बैठक सम्पन्न हुई । जिसमे 14वें वित्त/15वें वित्त के पुराने कार्यो की समीक्षा के साथ साथ 15 करोड़ के नवीन प्रस्ताव 15वें वित्त से पास किए गए । जिसमे शहर की हवा को साफ करने के लिए कार्य किया जाएगा। 2018-19-21 की 14वें वित्त/15वें वित्त के कार्यो की समीक्षा की गई । जिसमें लगभग 205 करोड़ के कार्यो पास हुए थे जिसमें से 85% कार्य पूर्ण हो चुके है और कुछ कार्य निविदा में है । इसी प्रकार आज 15वें वित्त आयोग की बैठक में नवीन प्रस्ताव पास हुए । जिसमे शहर में प्रदूषण को कम करने के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में(हर्षा कंपाउंड, पाइप मार्किट,वृन्दावन गार्डन, राजेन्द्र नगर इण्ड एरिया, महाराजपुर, साउथ साइट इण्ड एरिया, रईसपुर,लोहा मंडी में 4 स्थान,अकबरपुर बेहरामपुर) लगभग 6करोड़ 26 लाख से मियावकी पद्धति से सघन वन बनाए जाएंगे। 2 करोड़ 78 लाख से मियावकी पद्धति से बनाए जाने वाले सघन वन की सिंचाई एवं सुरक्षा हेतु तार फेंसिंग का कार्य होगा। इसके अतिरिक्त 3 करोड़ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत कूड़ा प्रोसेसिंग का कार्य एवं 3 करोड़ की लागत से शहर में सफाई हेतु रॉड स्वीपिंग मशीन का कार्य पास किया गया। उक्त बैठक में नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर,एडीएम विपिन कुमार,अपर नगर आयुक्त अरुण यादव,जीएम जल आनंद त्रिपाठी, मुख्य अभियंता एन के चौधरी, लेखाधिकारी राजेश गौतम,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुज कुमार, अधिशासी अभियंता देश राज सिंह, अधिशासी अभियंता जैदी, अधिशासी अभियंता योगेंद्र यादव, मुख्य अभियंता गाजियाबाद विकास प्राधिकरण आर के गुप्ता, जल निगम अधिशासी अभियंता आकाश त्यागी , कविनगर जोनल प्रभारी आशुतोष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
निगम का आडिटोरियम व शापिंग काम्पलेक्स गया प्राइवेट हाथों में
(करंट क्राइम)। नेहरूनगर स्थित आडिटोरियम व रमतेराम रोड स्थित शापिंग काम्पलेक्स को निगम ने निजी हाथों में सौंप दिया है। निजी हाथों में जाने के बाद अब निगम को प्रत्येक माह 27 लाख रुपये की कमाई होगी। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि नेहरूनगर स्थित आडिटोरियम को 12 लाख रुपये प्रत्येक माह के किराये के रूप में दिया गया है और शापिंग काम्पलेक्स को 15 लाख रुपये महीना किराये पर दिया गया है। प्रत्येक माह निगम को अब 27 लाख रुपये की कमाई होगी। बता दें कि नगर निगम ने नेहरूनगर में आडिटोरियम का निर्माण कराया है। लगभग 20 साल के बाद आडिटोरियम बनकर तैयार हुआ था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आडिटोरियम का उद्घाटन किया था। इसके अलावा रमेतराम रोड स्थित शांपिंग काम्पलेक्स को भी अब प्राइवेट हाथों में सौंप दिया गया है। नगर निगम ने 15 साल की लीज पर दोनों को प्राइवेट हाथों में दिया है।
पार्षदों ने ठेकेदारों के भुगतान को लेकर आवाज उठाई, हुआ हंगामा
(करंट क्राइम)। शुक्रवार को कार्यकारिणी की बैठक दोपहर बारह बजे शुरू हुई। वंदे मातरम गीत के साथ शुरू हुई कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा पार्षद यशपाल पहलवान ने ठेकेदारों के भुगतान को लेकर आवाज उठाई तो तत्काल ही आपस में बहस शुरू हो गई। यशपाल पहलवान ने सबसे पहले चार बिंदुओं पर निगम अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जिस पर नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने सिलसिलेवार चारों बिंदुओं के जबाव दिये तब मामला शांत हुआ। इसी बीच निगम के कांग्रेस पार्षद जाकिर अली सैफी ने कई बिंदुओं पर अपना विरोध दर्ज कराया यहां पर नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने सभी बिंदुओं पर निगम की ओर से प्रकाश डाला तब जाकर जाकिर अली सैफी शांत हुए। कार्यकारिणी की बैठक में गाजियाबाद में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कई करोड़ रुपये की लागत से पेड़ लगाकर नया जंगल तैयार करने का प्रस्ताव पास हुआ। बैठक में मोहननगर जोन में हर्षा इंडस्ट्री एरिया , पाइप मार्केट , साहिबाबाद इंडस्ट्री एरिया, अंबेडकर पार्क वृंदावन गार्डन वार्ड 70, तथा राजेन्द्र नगर इंडस्ट्री एरिया में डेढ़ करोड़ रुपये खर्च होंगे। वसुंधरा में महाराजपुर में शौचालय के पीछे, साउथ साइट इंडस्ट्री एरिया विजयनगर, रईसपुर में निगम की जमीन पर लोहा मंड़ी में पुलिस चौकी के पास पार्क की जमीन, कमल जैन पार्क , अशोक पहलवान वाला पार्क, तथा विजयनगर में अकबरपुर बहरामपुर के पास ,खाली पड़ी जमीन में पौधारोपण किया जाएगा। इस पर करीब छह करोड़ 26 लाख रुपये मंजूर किए गए है। बैठक में बताया गया कि पर्यावरण को संरक्षण के लिए नगर निगम को करीब 15 करोड़ रुपये मिला था। इसके अलावा पटेलनगर में नाला बनाने, मोरटा में हमतुम रोड तक नाला बनाने, प्रहलादगढ़ी गांव में इंटरलॉकिंग टायल्स लगाने, सौर ऊर्जा मार्ग की सड़क बनाने, महामाया स्टेडियम के पीछे नाला बनाने, कैला भट्टा से अमन कॉलोनी के नाले को आरसीसी का बनाने, आदि के कई प्रस्ताव पर बैठक में चर्चा हुई। कार्यकारिणी की बैठक दोपहर दो बजे विधिवत रूप से समाप्त की गई।
अब ये होंगे नये यूजर्स चार्ज
स्लम और ईडब्ल्यूएस 40 रुपये
पक्का मकान/फ्लैट आदि 60 रुपये
दुकान, मांस की दुकान, चाय की दुकान, चलती फिरती दुकानें आवासीय दुकान, कबाड़ी, रद्दी आदि का संग्रह करने वाला छोटे रेस्टोरेंट, मध्यम अस्थायी स्रेक फास्ट फूड, सब्जी फल विक्रेता 100 रुपये
होटल, लॉज, गेस्ट हाउस, धर्मशाला, मैरिज होम, बेकरी मिठाई की दुकान, कार्यालय सरकारी, स्कूल, शिक्षण संस्थान, हास्टल, शराब की दुकान, जिम, सिनेमा हॉल, थियेटर, मल्टीप्लेक्स, ब्यूटी पार्लर, बैंक, आडिटोरियम, प्रिटिंग प्रेस, मॉल, सुपर मार्केट
500 रुपये
अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथालॉजी, एक्स-रे, गोदाम, प्राइवेट प्रदर्शनी, खुले संस्थान में सामुहिक विवाह, प्रतियोगिताएं, पेट्रोल पम्प, फल एवं सब्जी मंडी, वर्कशाप 1000 रुपये
शोरूम , मॉल, व्यवसायिक काम्पलेक्स, डेयरी 1500 रुपये
Discussion about this post