शुरु हो गई है कांवड़ यात्रा की जोरदार तैयारी
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। सावन मास की मासिक शिवरात्रि के लिए पुलिस वह सभी इंतजाम करने में जुट गई है ताकि कहीं पर कुछ परेशानी ना हो और कांवड़ यात्रा में शिवरात्रि पूजन शांतिपूर्वक संपन्न हो जाए। इसके लिए गाजियाबाद पुलिस के 100 से ज्यादा खाकीधारियों को भगवा धारण करवाया जाएगा।
वह भोले के भेष में रहेंगे और उनकी ड्यूटी प्रमुख स्थानों से लेकर संवेदनशील इलाकों पर लगाई जाएगी। साथ ही कंट्रोल रूम से लेकर ऐसे स्थानों पर भी खाकी वाले भोले के भेष में तैनात किए जाएंगे जो कांवड़ यात्रा के दौरान गड़बड़ी करने वालों पर खुफिया नजर रखेंग। साथ ही किसी भी शातिर अपराधी और अन्य प्रकार के अपराधी कांवड़ यात्रा को किसी प्रकार से दखल न दें इसका भी ध्यान रखा जाएगा। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार कांवड़ यात्रा पर हाई अलर्ट देखते हुए 100 से ज्यादा खाकी धारियों को भगवाधारी बनाने का प्लान बनाया गया है। कंधे पर होगा भगवा और भारी पड़ेगा अराजक तत्वों का पंगा
एसपी देहात डॉ. ईरज राजा ने बताया है कि कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए तमाम तरह की तैयारियां अंतिम दौर पर की जा रही हैं। उन्होंने बताया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान कोई भी असामाजिक तत्व किसी प्रकार की शरारत ना करें इसका भी खास ख्याल रखा जाएगा। साथ ही कांवड़ खंडित होने पर उनको चौकी और थानों से दिलवाया जाएगा। कांवड़ियों को गंगाजल भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने जानकारी दी है कि कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए लगभग 100 पुलिसकर्मियों को भोले के भेष में रखा जाएगा। भोले के भेष में रहने वाले पुलिसकर्मियों के पास भगवा गमछा रहेगा। साथ ही उनका अंदाज भी भक्तिभाव वाला नजर आएगा लेकिन निगाहें शरारती तत्वों पर ही रहेंगी। इस दौरान उनको काले और भूरे वर्दी वाले जूते नहीं पहनने के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं कुछ पुलिसकर्मियों के वाहनों पर भी कांवड़ यात्रा के झंडे और टी-शर्ट रहेगी ताकि उनकी कोई पहचान ना कर सके।
संदिग्धों पर नजर रखने का है पूरा प्लान
(करंट क्राइम)। कांवड़ यात्रा के दौरान लगभग 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को भगवान भेष धारण करना होगा और वह भगवान भोलेनाथ के भक्तों की वेशभूषा में रहेंगे। इस दौरान बिना हथियार रहेंगे लेकिन उनकी नजर संदिग्धों पर भी रहेगी। वह तिलक और गंगाजल से भी लैस रहेंगे। साथ ही वह अपनी टीमों से व्हाट्सएप ग्रुप और नेटवर्क के जरिए संपर्क में रहेंगे।
कांवड़ यात्रा के दौरान संदिग्धों और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों पर नजर रखने के लिए यह प्लान बनाया गया है। इसमें पुलिसकर्मियों को शामिल करने के लिए नाम फाइनल किए जा रहे हैं। इसमें पुरुष और महिला दोनों सिपाही शामिल रहेंगे। साथ ही कुछ स्थानों पर सबइंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर स्तर के पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया जाएगा।
डा. ईरज राजा, एसपी देहात
Discussion about this post