वरिष्ठ संवाददाता (करंट क्राइम)
गाजियाबाद। भाजपा के पार्षद हिमांशु लव इन दिनों सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव है। अपने सवालों को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने निगम की कमीशनखोरी का मुद्दा उठाते हुए इसे मेयर उम्मीदवारी से जोड़ दिया था। अब जब सब मेयर चुनाव की दावेदारी को लेकर अलग-अलग समीकरण बिठा रहे है। कई दावेदार एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे है। तब ऐसे में भाजपा पार्षद हिमांशु लव की जानकारी एक पोस्ट के रूप में सामने आई। उनकी पोस्ट फेसबुक पर आई और आने वाले मेयर उम्मीदवार की जानकारी लेकर आई। उन्होंने लिखा कि महापौर का टिकट एक पूर्व विधायक को होगा। ये पूर्व विधायक कौन यह सोचने का काम उन्होंने लोगों पर छोड़ा।
भाजपा पार्षद को शायद एडवांस में ये जानकारी हो गई है कि मेयर का टिकट किसी पूर्व विधायक को जारी होने जा रहा है। बहरहाल भाजपा पार्षद हिमांशु लव की इस सनसनीखेज जानकारी का आदान-प्रदान होता रहा। पूर्व विधायक कौन है ये वैसे हिमांशु लव बेहतर बता सकते हैं।
पहले भी देर रात कर दिया था मेयर का टिकट जारी
हिमांशु लव भाजपा के पार्षद है और सबसे बड़ी बात ये है कि वो किसी भी बात को बिना लाग-लपेट के कहते है। सदन हो या फिर मंत्री का कक्ष वो हमेशा अपनी बात को निर्भीकता से रखते है। अभी तो उन्होंने मेयर उम्मीदवार की जानकारी चुनावी अधिसूचना से भी पहले जारी की है। लेकिन पिछले मेयर चुनाव में भी उन्होंने देर रात लगभग 11 बजे मेयर का टिकट जारी कर दिया था। अस्पताल वालों का नाम ओपन कर दिया था। डॉ. साहब को इधर फोन पर ही बधाई मिलनी शुरू हो गई और थोड़ी देर में हिमांशु लव की पोस्ट सोशल मीडिया से गायब हो गई। अरोड़ा जी बधाई लेते रह गए थे और देर रात आशा शर्मा भाजपा की उम्मीदवार भी घोषित हो गई थी।