एक इंस्पेक्टर, नौ सब इंस्पेक्टर और 190 महिला कॉन्स्टेबल रहेंगी तैनात
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। कांवड़ यात्रा के दौरान भोले बाबा की महिला शिव भक्तों की सुरक्षा और निगरानी रखने के लिए अलग-अलग स्थानों और कांवड़ शिविरों के आसपास महिला पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगा दी गई है। इस दौरान जिले में लगभग 200 महिला पुलिसकर्मी कांवड़ यात्रा के दौरान ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगी और इनकी अलग-अलग स्थानों पर ड्यूटी चिन्हित कर दी गई है।
यह कांवड़ मार्गों से लेकर कांवड़ शिविरों और कंट्रोल रूम में अपनी ड्यूटी को देंगी। कांवड़ यात्रा की मॉनीटिरिंग करने वाले एसपी देहात डा. ईरज राजा ने बताया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान सिटी से लेकर देहात तक एक महिला इंस्पेक्टर, नौ सब इंस्पेक्टर के साथ ही 190 महिला पुलिसकर्मियों को अलग-अलग ड्यूटी पर लगाया जाएगा।
सादे कपड़ों में भी तैनात रहेंगी महिला पुलिसकर्मी
कांवड़ यात्रा के दौरान महिलाओं के साथ छेड़छाड़ ना और शिव भक्त किसी वाद विवाद का कारण ना बने इसको ध्यान में रखते हुए सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मियों को कुछ चिन्हित स्थानों पर लगाया जाएगा ताकि वह संदिग्धों और महिलाओं के साथ छींटाकशी करने वाले लोगों पर नजर रखें। इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों पर भी महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहेगी ताकि वह सुरक्षा की कमान संभालेंगी। बीते दिनों एसपी देहात डा. ईरज राजा ने लोनी, मोदीनगर और मुरादनगर क्षेत्र में रात्रि में कांवड़ शिविरों का निरीक्षण कर चुके हैं और यहां उन्होंने खासतौर पर महिला पुलिसकर्मियों के बारे में जानकारी हासिल की थी कि वे ड्यूटी पर मौजूद है या नहीं। साथ ही सादे कपड़ों में भी इनको लगाया जाएगा।