संगठन की ओर से आ गया भगवा कमान्डर के पास जमीन तलाशने का रिमाईन्डर
वरिष्ठ संवाददाता (करंट क्राइम)
गाजियाबाद। भाजपा की सरकार है और अपनी सरकार में भगवा गढ़ कहे जाने वाले गाजियाबाद में महानगर कार्यालय के लिए जमीन की दरकार है। भाजपा के पास यूं तो नासिरपुर फाटक के पास नेहरू अपार्टमेंट में अपना कार्यालय है लेकिन सूत्र बताते हैं कि इस कार्यालय को यहां से शिफ्ट किया जा रहा है। भाजपा का नया कार्यालय राजनगर एक्सटेंशन या वेव सिटी में हो सकता है। इसके लिए जमीन की तलाश भी शुरू हो गयी है। कार्यालय को यहां से शिफ्ट किये जाने के पीछे वजह कार्यालय के स्वरूप की है। कार्यालय का निर्माण भविष्य को लेकर हो रहा है। क्योंकि अभी
जिस ईमारत में कार्यालय है वहां ये फ्लैट के रूप में है। बताया जाता है कि कार्यालय को निजी जमीन पर बनाने का प्रस्ताव पहले भी आया था। बहरहाल जमीन तलाशने के आदेश आ गये हैं और लोकेशन को लेकर सीन राजनगर एक्सटेंशन और वेव सिटी का बन रहा है।
पांच सौ गज जमीन में बनेगा नया भगवा दफ्तर
गाजियाबाद को भगवागढ़ कहा जाता है और यहां भाजपा का नया दफ्तर पांच सौ गज जमीन में बनेगा। हालाकि गज की संख्या लोकेशन के हिसाब से बढ़ सकती है। पांच सौ से 6 सौ गज भी हो सकती है। इस जमीन में पार्किंग स्पेस से लेकर कनैक्टिविटि का ध्यान रखा जायेगा। नया भाजपा का दफ्तर दो मंजिल भी हो सकता है। लोकेशन राजनगर एक्सटेंशन और वेव सिटी ही रहेगी।
सरकार आने के बाद से ही जारी है नये दफ्तर की दरकार
वर्ष 2017 में भाजपा की सरकार आयी और उसी के बाद से महानगर कार्यालय की दरकार चल रही है। पहले कार्यालय आरडीसी में खुला और फिर वजह जो भी रही यहां ताला लगा। फिर बिजली के बिल का मामला चला और एक दिन दफ्तर नवयुग मार्केट में शिफ्ट हो गया। यहां से भाजपा कार्यालय फिर राजनगर गया। ये कार्यालय पुतलों के दहन का गवाह बना और फिर कार्यालय भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में शिफ्ट हो गया। क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ शिफ्ट हो गया लेकिन कई दिन तक यहां महानगर कार्यालय का बोर्ड जमीन पर ही रखा रहा और एक कमरे की चाबी भी राज ही रही। अब जब सरकार दूसरी बार लगातार रिपीट हुई है तो संगठन भी अपने महानगर कार्यालय के लिए ऐसे दफ्तर की तलाश में है जो पार्टी मानक पर पूरा उतरता हो।
कनेक्टिविटी से लेकर एक्टिविटी पर है पूरा फोकस
(करंट क्राइम)। भाजपा महानगर कार्यालय को लेकर लोकेशन का मुख्य फोकस कनेक्टिविटी है। तभी राजनगर एक्सटेंशन और वेव सिटी को चुना गया है। राजनगर एक्सटेंशन में लोकेशन होगी तो दिल्ली से आने वाले नेताओं के लिए ठीक रहेगा। वहीं वेव सिटी की लोकेशन का फायदा ये है कि इसकी कनेक्टिविटी एनएच पर है और हापुड़ मेरठ व दिल्ली से जुड़ाव है। इसलिए इन दो लोकेशन को चुना गया है और एक्टिविटी पूरी तरह से सम्पन्न हो इसका ध्यान रखा गया है। पार्टी कार्यालय पर पार्किंग स्पेस और बैठक आराम से आयोजित हों। निर्माण में इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा।
Discussion about this post