हिंदी भवन समिति ने किया काव्य की विभूतियों का सम्मान
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। हिंदी भवन समिति गाजियाबाद के नेतृत्व में रविवार को हिंदी भवन लोहिया नगर पर हिंदी दिवस समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदी के महत्व और हिंदी की भूमिका विषय पर देश के प्रमुख कवियों, जानकारों और शिक्षाविदें ने अपनी राय रखी। तो वहीं कार्यक्रम में जाने-माने रचनाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर सभी को तालियां बजाने और वाह-वाह कहने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर आशा शर्मा रहीं।
इस दौरान हिंदी दिवस समारोह एवं कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ गीतकार डॉ बुद्धिनाथ मिश्र द्वारा की गई। विशेष सानिध्य अनिल शर्मा जोशी उपाध्यक्ष केंद्रीय हिंदी शिक्षण मंडल रहे। वहीं वरिष्ठ कवि एवं लेखक बलबीर सिंह करुण भी इस महफिल में उपस्थित रहे। तो विशिष्ट अतिथि के रूप में कवि एवं साहित्यकार डॉ प्रवीण कुमार शुक्ला रहे। मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ कवित्री सुश्री अलका सिन्हा रहीं। पत्रकार व कवि राज कौशिक, अंजू जैन, चेतन आनंद और डॉ. माला कपूर ने अपनी रचनाएं सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर हिंदी के होनहार विद्यार्थियों और हिंदी के जरिये राजभाषा का सम्मान बढ़ाने वालों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन पूनम शर्मा और पत्रकार व कवि राज कौशिक द्वारा किया गया।
हिंदी भवन समिति गाजियाबाद के ओर से आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष ललित जायसवाल और महासचिव सुभाष गर्ग द्वारा आए सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम में कभी हास्य, श्रंगार और देशभक्ति से ओतप्रोत रचनाएं प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। वहीं कवि राज कौशिक ने नेताओं से लेकर आयोजकों तक के नाम के अर्थ बताकर अपने नाम की अहमियत बताई। अंजू जैन से सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। चेतन आनंद ने हिंदी के महत्व पर रचनाएं प्रस्तुत कीं।
कार्यक्रम में महापौर आशा शर्मा, विधायक अतुल गर्ग, पार्षद राजेंद्र त्यागी, हिमांशु मित्तल, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, हरप्रसाद शास्त्री के अमेरिका से पहुंचे पुत्र जितेंद्र शर्मा, सतीश गुप्ता, अनिल शर्मा, रिचा सूद, राकेश झारिया, बलदेव राज शर्मा, रवि कुमार चार्टर्ड अकाउंटेंट, उद्यमी अतुल जैन, राजेंद्र मित्तल मेहंदीवाले, मोनू त्यागी, दैनिक करंट क्राइम के समाचार संपादक दीपक भाटी सहित शहर के प्रमुख श्रोतागण उपस्थित रहे। हिंदी दिवस के उपलक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में आए सभी विशिष्ट अतिथियों व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे और मुख्य अतिथि आशा शर्मा ने हिंदी और उसके महत्व पर जोर दिया। तो वहीं वरिष्ठ गीतकार डॉ बुद्धिनाथ मिश्र ने कहा कि हिंदी कितना विकास कर रही है, कितनी आगे बढ़ रही है इसको अपने आसपास से देखे जाने की आवश्यकता है। इस दौरान यह भी जानकारी दी गई है कि 25 सितंबर को दिल्ली में हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलाने और इंडिया नहीं भारत नाम होने पर जोर दिया गया। साथ ही एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम भी दिल्ली में आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी को आमंत्रित किया गया है।
MotoGP में आई इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल कंपनियों को पसंद आई, और ऐसी कंपनियों ने जेवर और डुकाटी जैसी कंपनियों ने भूमि की मांग की
Greater Noida News: मोटोजीपी भारत रेस ने प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों को यूपी में निवेश का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।...
Discussion about this post