गाजियाबाद (करंट क्राइम)। गाजियाबाद बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर भले अभी उठापटक चल रही हो लेकिन सुरक्षा के लिहाज से तैयारियां शुरू हो गई हैं। पुलिस के सूत्र बता रहे हैं कि बीते दिनों गाजियाबाद बार चुनाव को लेकर कचहरी परिसर के सभी एंट्री, एग्जिट प्वाइंट, सभी स्कैनर और सीसीटीवी का निरीक्षण किया गया है। जिसमें कुछ जगह कमी और खराबी देखने को मिली थीं। उसे अधिकारियों ने जल्द बदलने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सूत्र बता रहे हैं कि एक रिपोर्ट भी तैयार की गई है जो खुफिया अधिकारियों और एडिशनल सीपी को भी दी जाएगी। पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही यहां की सुरक्षा को पहले से ज्यादा फुलप्रूफ और हाईटेक भी किया जाएगा। बार चुनाव के साथ-साथ आने वाले समय में गणतंत्र दिवस भी है और गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाने के लिए कि कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों ने अभी से पूरी तैयारी शुरू कर दी है।
स्कैनर थे खराब, बंद थे सीसीटीवी
पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि यहां कुछ स्कैनर खराब मिले हैं, तो सीसीटीवी के साथ ही उन स्थानों को भी चिन्हित किया गया है जहां पर अंधेरा या वहां का विजन क्लियर नहीं है। कहा जा रहा है कि जनवरी अंतिम सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह में बार एसोसिएशन गाजियाबाद का चुनाव हो सकता है। इस चुनाव में लगभग 2500 से ज्यादा अधिवक्ता मतदान करते हैं और सुबह से लेकर देर रात तक नतीजों के आने का इंतजार रहता है। भारी संख्या में पुलिस बल लगाने के साथ ही यहां वकीलों पर किसी प्रकार की घटना दुर्घटना ना होने पाए, वाद-विवाद की स्थिति ना हो। इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ ही सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती दी जाती है। इसके साथ ही लोकल इंटेलिजेंस की यूनिट को भी लगाया जाता है। वहीं पीएसी भी मतदान और मतगणना वाले दिन कचहरी परिसर में तैनात की जाती है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बीते दिनों यहां किया निरीक्षण कर लिया है जिसकी रिपोर्ट भेजी जा रही है, जिसमें जल्द ही सुधार देखने को मिलेगा।