बोले की लिस्ट में शामिल नेताओं के पते से लेकर पिता और पता तक सब हैं सही
लिस्ट का स्क्रीन शॉट लेकर किया गया है वायरल
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इस बार बुरी तरह मात मिलने के बाद अब पार्टी दोबारा से धीरे धीरे खुद को संभालने में जुटी हुई है। पहले संगठनात्मक ढांचे को दुरूस्त करने का काम किया जा रहा है। प्रदेश नेतृत्व को गठन करने के बाद दोबारा जिला व महानगर अध्यक्षों का गठन किया जायेगा ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं प्रदेश कमेटी के सदस्यों के गठन का कार्य भी इन दिनों पार्टी स्तर पर किया जा रहा है। पीसीसी सदस्यों को बनाने का कार्य हो रहा है और जनपद गाजियाबाद सहित अन्य जनपदों से भी पीसीसी सदस्यों को बनाये जाने वाले नामों को प्रदेश नेतृत्व के समक्ष भेज दिया गया है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक पीसीसी सदस्यों की सूची वायरल हुई। इस सूची में जनपद गाजियाबाद के साथ गौतमबुद्धनगर व अन्य जनपदों के नेताओं के नाम शामिल थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस सूची के बाद इसे फर्जी बताया जाने लगा। स्पष्ट जबाव किसी भी नेता की तरफ से नहीं दिया गया है और बताया गया कि उक्त सूची पर कुछ कहा नहीं जा सकता है।
अब कांग्रेस पार्टी में ही अंदरखाने आवाजें आने लगी हैं कि सूची पूरी तरह से आरिजनल है। क्योंकि सूची में जिन नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं उनके मोबाइल नंबर से लेकर उनके पते और उनके पिता के नाम तक सही है। ऐसा कैसे हो सकता है कि फर्जी सूची में सभी के नाम सहित पते प पिता के नाम सही हों। कांग्रेसियों का अंदरखाने कहना है कि सूची आरिजनल है, इसे सिर्फ वायरल किया गया है। हां सूची में किसी शीर्ष अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं है। अब सूची फर्जी है या फिर असली इसको लेकर कांग्रेस में चर्चाआेंं का बाजार गर्म है। अब देखना होगा कि पार्टी आलाकमान उक्त सूची को ही आगामी दिनों में जारी करेगा या फिर इसमें किसी तरह का कोई संशोधन होगा और नामों में परिवर्तन किया जायेगा।