गाजियाबाद (करंट क्राइम)। मेरठ पुलिस ने रविवार की तड़के परतापुर थानाक्षेत्र के एक होटल में कैसीनो के बड़े खेल का खुलासा किया। इस खुलासे में लगभग 43 लोग गिरफ्तार किए गए। इसमें विदेशी लड़कियां भी शामिल थीं। इसी के साथ इसमें एक नाम ऐसा है जिसने भगवा दल वालों को भी टेंशन में ला दिया है। पुलिस ने 43 लोगों को गिरफ्तार किया था उसमें होटल में हिस्सेदारी करने वाला एक भगवा नेता भी कैसीनो से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है पूरी कार्रवाई आईपीएस अधिकरियों की मौजूदगी में की गई। जिसके बाद भगवा दल वालों में गाजियाबाद के नदियापार के एक इलाके का निवासी बताया जा रहा है। सुबह भोर में हुई इस कार्रवाई के बाद कई नेताओं और एक विधायक जी को भी फोन मिलाया गया था लेकिन वह जिले से बाहर थे, तो मामला अटक गया और मेरठ पुलिस के आगे भगवा दल वालों की चल ना सकी। यह किस्सा जब नदियपार तक जा पहुंचा तो कईयों ने नेता जी के घर की लोकेशन और इंफॉर्मेशन खंगाल डाली। कुल मिलाकर जो आरोप लगे हैं वह संगीन हैं और गिरफ्तारी होने के बाद मामला गंभीर हो गया है। सूत्र बताते हैं कि कुछ समय पहले इनका केक वाला किस्सा भी जमकर हाईलाइट हुआ था लेकिन इस बार का मामला ज्यादा टाइट नजर आ रहा है। सूत्र बताते हैं कि नेताजी निगम वाले चुनाव के लिए भी भीतर ही भीतर तैयारी कर रहे थे और उनकी कई विधायकों से भी नजदीकियां चर्चा का विषय बनती रही हैं। कुल मिलाकर कोई नाम बता नहीं रहा है लेकिन चर्चाओं का बाजार लगातार गर्म बना हुआ है।