गाजियाबाद (करंट क्राइम)। आज सावन का पहला सोमवार है और पहले सोमवार से पूर्व एसएसपी मुनिराज ने रविवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में जिले के सभी एसपी,सीओ और एसएचओ स्तर के अधिकारियों के साथ कावड़ यात्रा व सोमवार को होने वाले शिव पूजन की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की और उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वहीं दूधेश्वरनाथ मठ मंदिर के अंदर और बाहर की सुरक्षा के लिए खुफिया टीमों के साथ ही पुलिस बल, स्वयंसेवक और सुरक्षाकर्मियों को लगाया जाएगा। यहां पुलिस 42 सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी रखने का काम करेंगी।
एसएसपी मुनिराज ने ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
एसएसपी मुनिराज ने रविवार को जिला पुलिस की बैठक ली। जिसमें एसपी, सीओ और एसएचओ स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया। उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रबंध के संबंध में बैठक की। जिसमें श्रावण मास कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा एवं शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही कांवड़ियों के आने जाने वाले रास्तों, मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है। वहीं संवेदनशील व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी और सोशल मीडिया पर अफवाह फैला कर माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों पर भी नजर रखने और कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। एसएसपी मुनिराज ने कहा है कि सावन के पहले सोमवार और कांवड़ यात्रा के चलते जिला पुलिस को अलर्ट पर रखा जाएगा।
हर शिव भक्त पर रहेगी नजर
एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया है कि दूधेश्वरनाथ मठ मंदिर की उन्होंने रविवार को सुरक्षा समीक्षा की। इस दौरान सीओ सिटी स्वतंत्र सिंह और एसएचओ घंटाघर कोतवाली अमित खारी भी मौजूद थे। इस दौरान दूधेश्वरनाथमठ मंदिर के महंत नारायण गिरी से भी चर्चा की गई और उनसे आवश्यक बातचीत कर ली गई है। दूधेश्वरनाथ मठ मंदिर के निकट बनी चौकी पर पुलिस कंट्रोल रूम से निगरानी रखेगी।
मंदिर में कुल 16 कैमरे और मंदिर के आसपास के अलग-अलग मार्गों पर 26 सीसीटीवी निगरानी के लिए एक्टिव किए गए हैं। साथ ही ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जाएगी। इसके साथ ही सुरक्षा बल और स्वयंसेवकों को भी ठीक प्रकार से व्यवस्था संभालने के लिए तैनात किया गया है। जिसमें सिविल डिफेंस और डिजिटल वॉलेंटीयर भी इस दौरान स्थिति बनाए रखने में मदद करेंगे।
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने लिखा सीएम को खून से पत्र
Ghaziabad: बुधवार को डासना नगर में एक बार फिर, महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज को अरेस्ट कर लिया गया था।...
Discussion about this post