गाजियाबाद (करंट क्राइम)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड मेले को लेकर संबंधित विभागों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफतौर पर कहा है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी और कांवड मेले में भाग लेने वाले प्रत्येक कांवड़ियें को सुविधाजनक मार्ग के साथ बेहतर व्यवस्थाएं मुहैया कराई जायेंगी। इन्हीं निर्देशों के क्रम में गाजियाबाद नगर निगम कांवड मार्ग पर निरंतर बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने में जुटा हुआ है। नगर निगम की तरफ से कांवड मार्ग पर अतिक्रमण को समाप्त कर दिया गया है और मार्ग पर पड़ने वाले गड्ढों को भरने का काम इन दिनों चल रहा है। वहीं कांवड मार्ग पर पथ प्रकाश की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर दी गई है और पूरे मार्ग को कांवड मेले के दौरान जगमग कर दिया जायेगा। वहंी पूर्व की तरह इस बार भी गाजियाबाद नगर निगम की तरफ से कांवड शिविर का आयोजन किया जायेगा। कांवड शिविर में आने वाले कांवड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं जहां होंगी वहीं मेडिकल आदि की भी व्यवस्था पुख्ता रहेगा। बता दें कि पूर्व की भॉति इस बार भी गाजियाबाद नगर निगम की तरफ से हिंडन नदी के सांई उपवन के सामने कांवड शिविर का आयोजन करेगा। कांवड शिविर के तहत बड़ा पंडाल लगाया जायेगा और कांवड़ियों के खाने पीने से लेकर सभी तरह की व्यवस्थाएं यहां पर उपलब्ध रहेंगी। 24 घंटे निगम के आलाधिकारी कांवड शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहेंगे वहीं पूरी निगरानी खुद नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर करेंगे। शिविर का उद्घाटन जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ खुद मेयर आशा शर्मा करेंगे। कांवड शिविर में मेडिकल सुविधाओं को भी कांवड़ियों के लिए प्राथमिकता पर रखा जायेगा।