एसीपी नंदग्राम और कवि नगर का आॅफिस होगा जल्द ही शिफ्ट
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। गाजियाबाद कमिश्नरेट सिस्टम लागू हुए लगभग 13 दिन का समय बीत चुका है और अब धीरे-धीरे गाजियाबाद कमिश्नरेट में डिप्टी कमिश्नर आॅफ पुलिस एवं एसीपी के कार्यालय में भी बदलाव देखने को मिलेगा। जल्द ही डीसीपी और एसीपी स्तर के अधिकारियों के अलग-अलग जोन व सर्किल के कोर्ट रूम शुरू किए जाएंगे।
पुलिस के विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते सप्ताह के भीतर सभी अधिकारियों को अपने कार्यालय से लेकर स्टाफ के बैठने और कोर्ट रूम शुरू करने की प्रक्रिया को पूरा करने का सीपी स्तर से निर्देश दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी कमिश्नर आॅफ पुलिस रूलर अब पुलिस आॅफिस में नहीं बैठेंगे, उनका कार्यालय मुरादनगर एरिये के आसपास चिन्हित किया गया है। तो वहीं एसीपी मसूरी का आॅफिस रैपिड रेल के स्टेशन पर रहेगा, इसमें थाना मसूरी व मुरादनगर शामिल है। वहां पर जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। इसी के साथ जिले के नए सर्किल के रूप में बनाए गए एसीपी वेव सिटी का आॅफिस आदित्य वर्ल्ड सिटी में रहेगा। जिसमें वेब सिटी, क्राॉसिंग रिपब्लिक व महिला थाना आएगा। एसीपी मोदी नगर का कोटरुम वहीं से चलेगा।
उधर अगर सिटी की बात की जाए तो डीसीपी सिटी के आॅफिस के ऊपर एसीपी कोतवाली और उनका कोर्टरूम बनेगा। जिसमें कोतवाली व विजय नगर थाना आएगा।
डीसीपी ट्रांस हिंडन का मोहन नगर रहेगा कोर्ट रूम
(करंट क्राइम)। डीसीपी ट्रांस हिंडन के अंतर्गत एसीपी इंदिरापुरम और एसीपी साहिबाबाद शामिल किए गए हैं। डीसीपी ट्रांस हिंडन का आॅफिस मोहन नगर से ही संचालित होगा, तो यहां उनका कोर्ट रूम के निर्माण कार्य को शुरू करा दिया गया है। एसीपी इंदिरापुरम का कार्यालय भी बदला जा सकता है, इसे वसुंधरा या इंदिरापुरम के किसी सरकारी स्पेस में शिफ्ट किया जाएगा जबकि एसीपी साहिबाबाद का कार्यालय यथावत बना रहेगा पर उनका कोर्ट रूम राजेंद्र नगर चौकी के निकट ही बनाया जाएगा। एसीपी साहिबाबाद में साहिबाबाद, लिंक रोड, टीलामोड़ थाना शामिल है जबकि एसीपी इंदिरापुरम के अंतर्गत इंदिरापुरम, खोड़ा और कौशांबी का थाना शामिल रहेगा।
एसीपी नंदग्राम महिला थाने में और एसीपी
कवि सामुदायिक केंद्र से चलाएंगे आॅफिस
(करंट क्राइम)। कमिश्नरेट सिस्टम बनने के बाद नंदग्राम सर्किल के नाम से जाना जाएगा। यहां एसीपी अब सिहानी गेट थाना परिसर में बनी आॅफिस की बजाय महिला थाना परिसर में शिफ्ट होगा। यहां एसीपी नंदग्राम अपना कार्यालय पेशी और कोर्टरुम को शुरू करेंगी। जिसमें सिहानी गेट व नंदग्राम थाना शामिल रहेगा। वहीं कवि नगर थाने में चल रहे एसीपी कवि नगर के दफ्तर को भी यहां से शिफ्ट किया जाएगा। उनका कार्यालय मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र के सामुदायिक भवन में शिफ्ट होगा और यहीं से उनका कोर्ट रूम भी संचालित किया जाएगा। पहले एसीपी कवि नगर का कार्यालय थाना परिसर कवि नगर के भीतर था।
Discussion about this post