गाजियाबाद कमिश्नरेट में जल्द दिखेगा एक्शन मोड
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी दिनेश कुमार पी ने गाजियाबाद कमिश्नरेट में प्रभारी एडिशनल सीपी के तौर पर सोमवार को चार्ज संभाल लिया। मंगलवार को उन्होंने पुलिस मुख्यालय का हाल जाना। बताया जा रहा है कि जल्द ही वह एक्शन मोड में नजर आएंगे। वह गाजियाबाद कमिश्नरेट में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने वाले दूसरे नंबर के अधिकारी हैं। मूलरूप से तमिलनाडु के रहने वाले दिनेश कुमार सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने सीपी अजय मिश्रा से मुलाकात कर गाजियाबाद के बारे में और वर्किंग को लेकर प्लान बना लिया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही वह पुलिसिंग करत हुए नजरे आएंगे और क्राइम कंट्रोल से लेकर लॉ एंड आॅर्डर की स्थिति संभालने पर उनका फोकस रहेगा। शांतिपूर्वक चुनाव कराना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। दिनेश कुमार यूपी पुलिस में तेजतर्रार पुलिसिंग और हाईटेक प्रणाली को अपनाने के लिए भी पहचान रखते हैं। उनके पास पीलीभीत, आगरा, झांसी, इटावा, अलीगढ़ के साथ ही बिजनौर, जौनपुर, फरुर्खाबाद, कन्नौज, सहारनपुर और कानपुर जैसे बड़े जनपदों का अनुभव है। वह जौनपुर में भी कार्यरत रह चुके हैं। साथ ही उनकी अब तक की सर्विस के दौरान उनका प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा है। उन्हें उत्कृष्ट सेवा के लिए डीजीपी की ओर से दो बार विशेष पुरस्कार भी दिया जा चुका है।