कहीं कमिश्नरेट में ना हो जाए थानों में बड़ा फेरबदल
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद को बने लगभग दो महीने का समय होने जा रहा है लेकिन अभी तक जिले में बड़ी तबादला लिस्ट नहीं चली है। पुलिस के बेहद करीबी सूत्र बता रहे हैं कि बीते 15 दिनों में लगभग तीन चरणों में अलग-अलग इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर लेबल के पुलिसकर्मियों के इंटरव्यू हुए हैं। शुक्रवार को भी आठ पुलिसकर्मियों के सीपी अजय मिश्रा ने इंटरव्यू लिया और उनके नाम पहले की तरह डायरी में नोट किए गए हैं। उनसे बातचीत और सीधे सवाल भी सीपी द्वारा पूछे गए हैं।
चर्चा है कि जल्द ही पुलिस कमिश्नरेट वाले सिस्टम में बड़े फेरबदल देखने को मिल सकते हैं। लगातार इंटरव्यू इशारा कर रहे हैं कि तबादला लिस्ट बड़ी व लंबी भी हो सकती है।