जीडीए में पहुंची शिकायत और एक्शन की डिमांड
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। स्कूल में शिक्षा हो तो समझ में आता है लेकिन स्कूल में बैंकट हॉल खुल जाये और शादी की शहनाई बजे तो फिर मामला अजीबो गरीब हो जाता है। मामले में कितनी सच्चाई है ये जांच के बाद पता चलेगा लेकिन फिलहाल जीडीए में एक ऐसे स्कूल की शिकायत पहुंची है जिसमें दो बैंकट हॉल बनाये जाने की बात कही गयी है।
जीडीए उपाध्यक्ष को दी गयी शिकायत में बताया गया है कि एक समिति के नाम पर आवंटित की गयी जमीन पर विद्यालय चल रहा है। लगभग 3 साल पहले यहां पूर्ण रूप से नक्शा पास ना होने के कारण इस स्कूल को जीडीए द्वारा सील कर दिया गया है। अब पता चला है कि स्कूल को फिर से खोल दिया गया है। शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया है कि इस स्कूल की जमीन पर बिना नक्शा पास कराये दो बैंकट हॉल खोल दिये गये हैं। जो नियम विरूद्ध हैं
और विद्यालय की सुरक्षा के लिए खतरा हैं।
फिलहाल मामला जीडीए अधिकारियों के पास पहुंचा है और शिकायतकर्ता ने 13 लोगों को अपनी शिकायत की प्रतिलिपि भेजी है जिनमें तीन विधायक और एक जीडीए बोर्ड सदस्य भी शामिल है। शिकायत स्कूल में चल रहे बैंकट हॉल को लेकर है और प्रतिलिपि गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर को भी भेजी गयी है और मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को भी भेजी गयी है।
यातायात पुलिस ने काटा चालान, हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने मचाया कोहराम
Ghaziabad: गाजियाबाद में हाल के एक घटनाक्रम ने यातायात और धार्मिक शब्दों के चालान पर हो रहे विवाद को फिर...
Discussion about this post