गाजियाबाद (करंट क्राइम)। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में भी अलग-अलग जोन का अलग अलग मिजाज निकल कर सामने आ रहा है। सिटी वाले जोन में जहां यहां के अधिकारियों का लोहा व्यापारियों ने चोरी के खुलासे के लिए सम्मान किया। उनको फूल, मालाएं पहनाई गईं, प्रतीक चिन्ह और शॉल भेंट की गई, तो वहीं मंगलवार को वैशाली सेक्टर-4 स्थित एक होटल में वीवीआईपी ज्वेलर्स एसोसिएशन ने भोपुरा कौशांबी थाना अंतर्गत क्षेत्र में हुई 40 लाख रुपये की चोरी के मामले में एक माह बाद भी खुलासा ना होने को लेकर ज्वेलर्स व्यापारियों में रोष है। उन्होंने कहा है कि अगर जल्द ही इस घटना का खुलासा नहीं होता है तो वह गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर के कार्यालय का घेराव करेंगे और धरना प्रदर्शन भी दिया जाएगा। एक ही दिन में आए तो अलग-अलग सीन बता रहे हैं कि एक तरफ व्यापारी अधिकारियों की प्रशंसा और सम्मान कर रहे हैं, तो दूसरी तरह ट्रांस हिंडन में लाखों की चोरी का खुलासा ना होने को लेकर बैठकें की जा रही हैं और अधिकारियों के कार्यालय घेराव का प्लान बन रहा है। डीसीपी सिटी की टीम और कवि नगर थाना पुलिस ने लोहा मंडी में लगभग 35 टन से ज्यादा का लोहा बरामद किया था, जबकि पीड़ित द्वारा चोरी किए गए माल को कम बताया गया था लेकिन पुलिस ने बरामदगी उससे अधिक की थी। इससे खुश होकर व माल बरामद होने की खुशी पर लोहा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और व्यापारी नेताओं ने डीसीपी सिटी जोन निपुण अग्रवाल और एसएचओ कवि नगर अमित काकरान का स्वागत भी किया। कौशांबी थाना अंतर्गत आने वाले भौपुरा में हुई चोरी को लेकर व्यापारी वहां के एसीपी से लेकर थाना प्रभारी तक कई बार मुलाकात कर चुके हैं लेकिन अभी तक पुलिस खुलासा करने में नाकाम है। जिसका खामियाजा पुलिस को आने वाले दिनों में धरना प्रदर्शन के रूप में देखने को मिल सकता है।
यातायात पुलिस ने काटा चालान, हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने मचाया कोहराम
Ghaziabad: गाजियाबाद में हाल के एक घटनाक्रम ने यातायात और धार्मिक शब्दों के चालान पर हो रहे विवाद को फिर...
Discussion about this post