पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर दर्ज किया मुकदमा
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला लिंक रोड थानाक्षेत्र के साहिबाबाद का है जहां, स्थानीय पार्षद हिमांशु चौधरी के बर्थडे के दौरान कार पर केक काटने और खुशी के इस माहौल में गोली चलाई जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वायरल हुए वीडियो पर लिंक रोड पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। एसीपी साहिबाबाद पूनम मिश्रा का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है साहिबाबाद गांव के पार्षद हिमांशु चौधरी सोमवार की रात 12 बजे के बाद अपने दोस्तों और प्रशंसकों के साथ बर्थडे केक सेलिब्रेशन कर रहे थे। इसी दौरान काले कलर के कपड़े पहने हुए एक युवक ने हवाई फायरिंग कर दी, जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गई। इस वीडियो वायरल होने के बाद लिंक रोड पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें इससे पहले भी कई नेताओं से लेकर प्रमुख लोगों के इस प्रकार के वीडियो वायरल होते रहे हैं और पुलिस उन पर कार्रवाई कर चुकी है।
मोदीनगर में वायरल हुआ युवकों का हाफ टीशर्ट वाला वीडियो
मोदीनगर थाना अंतर्गत सोशल मीडिया पर दो युवकों का अलग-अलग दो मोटरसाइकिल पर फिल्मी स्टाइल में प्रदर्शन करने वाला वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दो युवक हाफ टीशर्ट पहने हुए हैं जिससे प्रतीत होगा कि यह वीडियो पुराना है। इस मामले में मोदी नगर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए युवकों की पहचान नितिन निवासी गौतमबुद्धनगर और संतोष निवासी कवि नगर के रूप में की है। इस संबंध में दोनों युवकों पर कार्रवाई की जाएगी। एसीपी मोदीनगर रितेश त्रिपाठी ने कहा है कि युवकों ने रील पहले बनाया था जो अब वायरल हो रहा है।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लेता था घूस: कर्मचारी दरखास्त
Ghaziabad: आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर घूस लेने के मामले का मामूला जानकारी के रूप में सामने आया है।...
Discussion about this post