चैन स्नैचिंग, वाहन चोरी और दुर्घटना रोकने के लिए सीपी का बड़ा एक्शन
यातायात पुलिस के साथ सीपी गाजियाबाद और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टेक्निकल टीम ने की बैठक
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में चैन स्नैचिंग, वाहन चोरी और गाजियाबाद के डासना से भोजपुर और डासना से यूपी गेट वाले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और राष्ट्रीय राजमार्ग-09 पर बड़े हादसे ना हो।
यहां चैन स्नैचिंग की वारदात ना हो और दिशा से भटक कर दूसरी दिशा में आने वाले लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इसको लेकर रविवार को यातायात पुलिस के अधिकारियों ,गाजियाबाद के पहले कमिश्नर अजय मिश्रा और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें गाजियाबाद जिले में लगभग 245 स्थानों पर आधुनिक तकनीक से लैस कैमरे, आॅटोमेटिक नंबर प्लेट रीड करने वाले कैमरे और हाई रेजोल्यूशन वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम लगाने पर चर्चा की गई है।
इसमें एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे दो महीने के भीतर इस पूरी व्यवस्था को पूरा करें और यहां यातायात माह के बाद सड़क हादसों में कमी लाने और अपराधिक वारदातों को कम करने के लिए पूरा प्लान बनाकर इसे लागू कराएंगे।
ट्रैफिक से लेकर क्राइम कंट्रोल में मिलेगी मदद
यातायात पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने बताया है कि इनका फायदा यह होगा कि चोरी के वाहनों को वीआईडीएस कैमरा की मदद से आसानी से पकड़ा जा सकेगा। इसके साथ ही चैन स्नैचिंग कर भाग रहे वाहनों और व्यक्तियों को भी इससे पकड़ने में आसानी होगी। ऐसे वाहन चालक जो ड्राइविंग का पालन नहीं करते और इनके चक्कर में वो दूसरी लेन में चलते हैं उनके विरुद्ध करवाई करना आसान होगा।
आॅटोमेटिक चालान की कार्रवाई की जा सकेगी। वहीं बिना हेलमेट और तीन सवारी बैठाकर चलने वाले वाहन चालकों को भी इसमें कैद किया जा सकेगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अभी केवल कुछ ही नियम तोड़ने वालों पर एक्शन होता था अब स्पीड के चालान भी होगे।
इसके उपरांत अब दुपहिया और तिपहिया वाहनों का आॅटोमेटिक चालान भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। एक्सप्रेस-वे पर निर्धारित स्पीड लिमिट तोड़ने वालों पर भी आॅनलाइन कार्रवाई की जा सकेगी।
हर आने-जाने वाले पर रहेगी कैमरे की नजर: सीपी
सीपी अजय मिश्रा ने बताया है कि बैठक में टेक्निकल टीम और यातायात पुलिस ने एक संयुक्त सर्वेक्षण किया था। जिसमें कैमरे लगाने पर सहमति बन गई है। इसमें जोन एक में डासना से भोजपुर के अंतर्गत कुल 13 स्थानों को चिन्हित किया गया है। जहां 36 ऐसे वीडियो कैमरे लगाए जाएंगे जो बेहतर तकनीक से लैस होंगे। साथ ही 22 ऐसे आॅटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरे होंगे जो दूर से ही नंबर प्लेट को कैप्चर कर लेंगे। वहीं रसूलपुर प्लाजा पर दो पेंनिग झूम कैमरे स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही जोन-टू डासना से यूपी गेट के अंतर्गत कुल 29 स्थानों को चिन्हित किया गया है। जहां 45 वीडियो सिस्टम सेट कैमरे होंगे और 108 आॅटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरा लगेंगे। साथ ही 14 पैन टिल्ट जूूम स्थापित किए जाएंगे।
Discussion about this post