अगर आया प्रस्ताव तो ठीक वरना करना होगा अगली बार तक इंतजार
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। चुनाव समीकरण पर निर्भर करता है और समीकरण में केवल जाति ही नहीं होती है समीकरण में जमीन भी आती है। अगर जमीन का भूगोल परिसीमन में आ जाये तो फिर इतिहास बदल जाता है। मुरादनगर नगरपालिका परिषद के परिसीमन को लेकर भाजपा पहले से मांग कर रही है। हाल ही में भाजपा के विधायकों ने सामुहिक रूप से एक पत्र लिखकर मुरादनगर नगरपालिका परिषद के परिसीमन की मांग की थी। यहां पर परिसीमन का इफैक्ट सबसे ज्यादा भाजपा पर पड़ता है। यहां उसे परिसीमन एक बड़ा माईलेज दे सकता है। ये परिसीमन की मार है कि जब भाजपा की केन्द्र से लेकर लखनऊ तक सरकार है तब भी उसे मुरादनगर में आसानी से जीतने के लिए परिसीमन की दरकार है। सूत्र बताते हैं कि आज लखनऊ में कैबिनेट की मीटिंग होगी और इस मीटिंग में परिसीमन को लेकर अहम फैसला आ सकता है। लखनऊ में यूपी कैबिनेट की मीटिंग में परिसीमन को लेकर प्रस्ताव आयेगा। यदि प्रस्ताव आया तो फिर ये उम्मीद जताई जा रही है कि मोदीनगर और मुरादनगर पालिका परिषद के भूगोल में परिवर्तन होगा और ये परिवर्तन पुराने इतिहास को पलट देगा। सूत्र बताते हैं कि जब मीटिंग शुरू होगी तो मुरादनगर मोदीनगर को लेकर परिसीमन वाले प्रस्ताव पर फैसला होगा। लेकिन यहां पर ये भी बताया जा रहा है कि यदि किसी भी कारण से कैबिनेट की मीटिंग में मुरादनगर और मोदीनगर पालिका परिषद के परिसीमन को लेकर प्रस्ताव नहीं आया तो फिर यहां इसके लिए लम्बा इंतजार करना होगा और आने वाला चुनाव पुराने परिसीमन से होगा। लेकिन प्रस्ताव आ गया तो फिर मोदीनगर और मुरादनगर नगरपालिका परिषद का चुनावी गणित ही बदल जायेगा।
लोनी को नगर निगम बनाने पर भी होगा कैबिनेट में विचार
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पहले ही पत्र लिखकर लोनी नगरपालिका परिषद को निगम का दर्जा देने की मांग की थी। वो अपनी बात को मुख्यमंत्री से लेकर नगर विकास मंत्री तक पहुंचा चुके हैं, पत्र दे चुके हैं। आज जब लखनऊ में कैबिनेट की मीटिंग होगी तो वहां लोनी को नगर निगम का दर्जा दिये जाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है। लोनी नगर निगम बनेगा या नहीं बनेगा इस पर भी आज कैबिनेट में विचार होगा।
Discussion about this post