रोशनी, सुरक्षा और मुस्तैदी का दिया आदेश
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। सावन के पहले सोमवार को एसएसपी मुनिराज, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और एसपी देहात डा. ईरज राजा ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी- एसएसपी ज्ञानी बॉर्डर से लेकर पाइप लाइन रोड कांवड़ मार्ग, गंग नहर का मार्ग और मुख्य कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों की तैनाती मार्ग पर रोशनी की व्यवस्था और कांवड़ियों के निकलने के समय पुलिसकर्मियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है ताकि वह उसका पालन कराएं। इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और एसएसपी मुनिराज ने संबंधित थानाक्षेत्रों की पुलिस को भी निर्देशित किया है कि वे 24 घंटे कांवड़ मार्ग पर गश्त रखेगी और यहां निगरानी भी रखी जाए।
हर मुख्य मार्ग पर लगेगा यातायात संचालन का बोर्ड
कांवड़ यात्रा के दौरान जाम न लगे और कांवड़िये गलत मार्ग पर नहीं आए, इसका भी ध्यान रखने के लिए जगह-जगह यातायात पुलिस और अलग-अलग संस्थाओं से मार्गदर्शक व सूचक लगवा रही है, ताकि कांवड़ यात्रा ठीक प्रकार से संचालित हो और कांवड़िए अपनी दिशा से ना भटकें। इस दौरान कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने पर यातायात पुलिस के कर्मचारी गूगल मैप के जरिए भी लोगों को मार्ग समझाने का काम करेंगे। एसपी यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया है कि 21 जुलाई की रात से कांवड़ियों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा। जिसके बाद सभी स्टाफ को कांवड़ सेवा में लगाया जाएगा।
अभी कंट्रोल रूम शुरू होने में लगेगा समय
(करंट क्राइम)। मेरठ रोड स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क के निकट बनने वाला मुख्य कंट्रोल रूम शुरू होने में एक से दो दिन का समय लग सकता है। यहां युद्ध स्तर पर कैमरे लगाने, पुताई एवं मरम्मत का काम चल रहा है। साथ ही इसके मुख्य द्वार पर पक्का फर्श बनाए जा रहा है ताकि बारिश होने की स्थिति में भी जलभराव ना हो और अधिकारियों को आने जाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। साथ ही यहां रैपिड रेल का कार्य भी चल रहा है। उसको भी जल्द से जल्द मुख्य मार्ग से समेटने और मार्ग पर हुए गड्ढों को भरने के निर्देश दे दिए जा चुके हैं। जल्दी ही इसका असर देखने को मिलेगा।