केंद्रीय मंत्री एवं सांसद वीके सिंह ने किया पौधारोपण
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। रविवार को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तत्वावधान में एनएचएआई क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली ने एक दिवसीय वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। इस पहल के तहत आईटीएस कंट्रोल रूम बिल्डिंग (ईपीई) साइट, डासना, गाजियाबाद में कुल 1000 पौधे लगाए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गाजियाबाद के सांसद व केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग राज्यमंत्री एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री डॉ. जनरल वीके सिंह ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई और एक पौधा लगाकर पौधरोपण अभियान की शुरूआत की।
कार्यक्रम में एनएचएआई की अध्यक्ष अलका उपाध्याय और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। यह वृक्षारोपण अभियान एक राष्ट्रव्यापी अभियान का एक हिस्सा था जिसे एनएचएआई ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘अमृत महोत्सव’ के अवसर पर आयोजित किया था। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार नागपुर से इस राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण पहल का शुभारंभ किया। एनएचएआई का लक्ष्य स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देश भर में 15 अगस्त 2022 तक 75 लाख वृक्षारोपण करना है। पर्यावरण स्थिरता के संदेश को फैलाते हुए, इस अभियान में एनजीओएस- प्रकृति कुंज, सहारनपुर और नवीन ग्रुप आॅफ हॉस्पिटल, गाजियाबाद और सरस्वती इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस, हापुड़ और इनमैंटेक इंस्टीट्यूशन, गाजियाबाद के कॉलेज के छात्रों ने भी भाग लिया।
महिला स्वयं सहायता समूह लायंस क्लब-संकल्प, गाजियाबाद और दुलारी समाज समिति, गाजियाबाद भी इसमें शामिल थे। पौधरोपण की इस पहल में एनएचएआई की दृष्टि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशनों और वन और बागवानी विशेषज्ञों के माध्यम से रियायतों, राज्य सरकार की एजेंसियों, निजी वृक्षारोपण एजेंसियों महिला एसएचजीएस को शामिल करके सामूहिक रूप से राजमार्गों के साथ वृक्षारोपण को मजबूती से करना है।